विदिशा से कंपनी कर्मचारियों की मीटिंग लेकर आते समय बस ने सामने से मारी टक्कर - दो साल पहले हुई थी शादी, नौ माह पहले बेटी ने लिया था जन्म भोपाल(ईएमएस)। शहर के देहात इलाके के सूखी सेवनिया क्षेत्र में टोल के पास शक्ति ट्रैवल्स की बस ने दो पहिया वाहन से जा रहे इंजीनियर को सामने से जोरदार टक्कर मारते हुए बुरी तरह रौंद डाला। घायल युवक को मौके पर मौजूद गॉववालो ने एम्बुलेंस की मदद से इलाज के लिये हमीदिया अस्पताल पहुंचाया जहॉ उसकी मौत हो गई। जानलेवा घटना के बाद आरोपी चालक सहित बस क्लीनर वाहन को मौके पर छोड़कर फरार हो गए। पुलिस ने मर्ग कायम कर को शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौपं दिया है। मिली जानकारी के अनुसार भास्कर द्विवेदी परिवार सहित मानस कॉलोनी फेस 1 मित्तल कॉलेज के पास करोंद में रहते है। एमपीईबी से अधिकारी के पद से चार साल पहले रिटायर्ड हुए भास्कर द्विवेदी के तीनो बेटे इंजीनियर हैं। छोटे बेटे पुनीतधर द्विवेदी (34) ने भोपाल के निजी कॉलेज की ई.सी ब्रांच से बीटेक और सागर के एक प्राइवेट कॉलेज से एमबीए की पढ़ाई की थी। फिलहाल पुनीतधर एक निजी कंपनी में टेरिटरी मैनेजर की नौकरी कर रहा था। दो साल पहले परिवार वालो ने पुनीत की शादी रीवा की रहने वाली युवती से अरेंज मैरिज की थी। नौ महीने पहले ही उसके घर बेटी ने जन्म लिया था। परिवार वालो ने पुलिस को बताया की भोपाल और आसपास के पांच जिले पुनीत के अंडर में थे, जिसके चलते वह अक्सर इन जगहो पर जाता रहता था। गुरुवार शाम को पुनीत विदिशा में कंपनी कर्मचारियों की मीटिंग लेने गया था, काम के बाद दो पहिया वाहन एक्टिवा से वापस घर लौट रहा था। शाम करीब साढ़ छह बजे भोपाल-विदिशा रोड पर सूखी सेवनिया टोल के पास पहुचनें पर निजी ट्रैवल्स कंपनी की मुसाफिरो से भरी बस ने उसके वाहन को सामने से जोरदार टक्कर मार दी। बस की चपेट में आने से उसकी कमर और पेट में घातक चोट लगी थी। हादसे के बाद आरोपी चालक और कंडक्टर बस को मौके पर छोड़कर फरार हो गए। मौके पर मौजूद ग्रामीणो ने गंभीर हालत में उसे एम्बुलेंस की मदद से इलाज के लिये हमीदिया अस्पताल पहुंचाया था। अस्पताल में उपचार के दौरान उसकी हालत लगातार नाजूक होती गई आखिरकार शुक्रवार सुबह 7 बजे पुनीत ने दम तोड़ दिया। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर बस को जप्त कर थाने में खड़ा कर लिया है। फिलहाल पुलिस फरार आरोपी चालक की तलाश कर रही है। जुनेद / 22 अगस्त