क्षेत्रीय
22-Aug-2025
...


भोपाल(ईएमएस)। शहर के अशोका गार्डन थाना इलाके में पुलिस विभाग के एक एएसआई की मौत हो जाने की घटना प्रकाश में आई है। बताया गया है की एएसआई बाथरूम से नहाकर बाहर आ रहे थे। अचानक की वह गश खाकर गिरे और बेसूध हो गए। परिवार वाले उन्हें इलाज के लिये अस्पताल लेकर पहुंचे जहॉ डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मूलतः उज्जैन जिले के रहने वाले नरेंद्र जोशी पिता स्वर्गीय शिव नारायण जोशी (59) पुलिस विभाग में एएसआई के पद पर पदस्थ थे। इन दिनो उनकी ड्यूटी भोपाल पुलिस कंट्रोल रूम में थी, और वह 2027 में सेवानिवृत होने वाले थे। उनकी पत्नी बीमार रहती है। जिस कारण वह उज्जैन में स्थित ससुराल में इकलौती बेटी के साथ रहती है। इस कारण नरेंद्र भोपाल में सेमरा के पास कैलाश नगर में अपनी बहन के साथ रहते थे। उनकी बहन भी पुलिस विभाग में तैनात हैं। उनकी साली और साढू भाई भी पुलिस विभाग में पदस्थ हैं। बुधवार सुबह के समय वे बाथरूम से बाहर आने के बाद अचानक गश खाकर गिर गए। उनका भांजा हर्ष फौरन ही उन्हें इलाज के लिये नेशनल अस्पताल लेकर पहुचां जहॉ डॉक्टर ने शुरुआती चेकअप के बाद ही उन्हें मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर पीएम के बाद शव परिवार वालो को सौपं दिया। परिजनो ने उसी शाम सुभाष नगर विश्राम घाट पर नरेंद्र जोशी का अतिंम संस्कार कर दिया। पुलिस ने आंशका जताई है की एएसआई की मौत हार्ट अटैक के कारण हुई है। फिलहाल पुलिस पीएम रिर्पोट का इंतेजार कर रही है। जुनेद / 22 अगस्त