- परिजनो ने कर दी धुनाई, पीड़िता ने दर्ज कराई एफआईआर भोपाल(ईएमएस)। कोहेफिजा थाना इलाके में ससूराल वालो से अनबन के बाद मायके में रह रही विवाहिता को पड़ोस में रहने वाला मनचला छेड़छाड़ कर काफी समय से तंग कर रहा था। उसकी हरकतें बढ़ने पर महिला के परिवार ने पहले तो उसकी जमकर धुनाई लगाई और फिर उसे पुलिस के हवाले कर दिया। थाना पुलिस के अनुसार 24 वर्षीय पीड़िता सीमा (परिवर्तित नाम )ने बताया की वह थाना इलाके में ही परिवार सहित रहती है। उसकी शादी हो चुकी है, और एक बच्चा भी है। लेकिन ससुराल वालो से अनबन के चलते फिलहाल वह मायके में रह रही हैं। उसके पड़ोस में रहने वाला मुकेश नामक आरोपी बीते कई महीनों से उसके साथ छेड़छाड़ कर परेशान कर रहा था। पहले तो उसने आरोपी की हरकतो को नजर अदांज किया। जिससे उसकी हिम्मत बढ़ने लगी और वह घर से बाहर निकलने पर आते-जाते समय उसे अश्लील इशारे कर तंग करने लगा। तब उसने मुकेश की हरकत के बारें में परिजनो को बताया जिसपर परिवार वालो ने आरोपी को समझाइश देते हुए आगे से ऐसा न करने की चेतावनी भी दी। लेकिन समझाने क बाद भी आरोपी अपनी हरकतो से बाज नहीं आया और 17 अगस्त को मुकेश ने पीड़िता को अकेला देख पीछे से आकर उसे बुरी नीयत से पकड़ लिया। पीड़िता ने शोर मचाया और परिजनो को सारी बात बताई, गुस्साये परिवार वालो ने आरोपी को दबोचकर उसकी जमकर पिटाई कर दी। उसकी करतूत से सदमें में आई पीड़िता ने तीन दिन बाद पुलिस में शिकायत की। थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ छेड़छाड़, गाली-गलौज, मारपीट, धमकाने, पीछा करने अश्लील करने समेत अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज कर लिया है। जुनेद / 22 अगस्त