क्षेत्रीय
22-Aug-2025
...


सम्मेलन को सफल बनाने उपसमितियां गठित की गई मुख्य अतिथि:-कॉमरेड गिरीश शर्मा राष्ट्रीय सचिव, कॉमरेड के नारायण राष्ट्रीय सचिव ग्वालियर (ईएमएस)। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी मध्य प्रदेश का 21वॉं तीन दिवसीय राज्य स्तरीय सम्मेलन आगामी 29 अगस्त से 31 अगस्त 2025 तक डबरा जिला ग्वालियर में आयोजित होने जा रहा है। इस तीन दिवसीय राज्य स्तरीय सम्मेलन को सफल बनाने के लिये १२ उप समिति गठित की गई है, प्रतिनिधि पंजीयन समिति, आवास समिति, भोजन व्यवस्था समिति, यातायात व्यवस्था समिति, मीडिया समिति, महिला संयोजन समिति, मंच सज्जा समिति, नगर सज्जा समिति, सम्मेलन रैली समिति, स्मारिका समिति, सांस्कृतिक कार्यक्रम समिति एव सोशल मीडिया समिति। भाकपा राज्य सम्मेलन स्वागत समिति के मीडिया प्रभारी कॉमरेड कौशल शर्मा एडवोकेट ने विज्ञप्ति जारी कर बताया कि जिला ग्वालियर पार्टी के लिए हर्ष की बात है की ग्वालियर में पार्टी राज्य सम्मेलन 1978 में राष्ट्रीय महासचिव कॉमरेड सी राजेश्वर राव की उपस्थिति में हुआ था, 46 साल बाद पार्टी का 21 वा राज्य सम्मेलन एवं भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की स्थापना के शताब्दी वर्ष के दौरान आयोजित करने का अवसर प्रदान हुआ है। ग्वालियर जिला कम्युनिस्ट आंदोलन का महत्वपूर्ण केंद्र रहा है और कॉमरेड रामचन्द्र सरवटे पूर्व विधायक, कॉमरेड बालकृष्ण शर्मा पूर्व विधायक, कॉमरेड गोटू सहाय ,कॉमरेड बालक दास, कॉमरेड सतीश गोविला,कॉम बलदेव प्रसाद शर्मा, कॉम रामस्वरूप पाठक , कॉम राजेश शर्मा आदि अनेक कम्युनिस्ट नेताओं की कर्मभूमि रहा है। डबरा में कॉमरेड शिवमोहन सिंह राजपूत के नेतृत्व में किसानों और खेत मजदूरों के आंदोलन का गौरवशाली इतिहास रहा है। सम्मेलन में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राष्ट्रीय सचिव कॉमरेड *गिरीश शर्मा और कॉमरेड के. नारायणा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राज्य सचिव कॉमरेड अरविन्द श्रीवास्तव, सहायक सचिव कॉमरेड हरिद्वार सिंह,कॉमरेड शैलेंद्र शैली राज्य कार्यकारिणी सदस्य कॉम अजीत कुमार जैन,कॉम विजेंद्र सोनी,कॉम सत्यम पांडे आदि राज्य के अन्य नेतृत्वकारी सदस्य इस राज्य सम्मेलन में शामिल हो रहे हैं। मध्य प्रदेश के विभिन्न जिलों से चुने गए लगभग 200 प्रतिनिधि भी राज्य सम्मेलन में शामिल होंगे । राज्य सम्मेलन के अवसर पर डबरा में एक विशाल रैली 29 अगस्त को प्रातः 10:00 बजे निकाली जाएगी और विभिन्न सत्रों में महत्वपूर्ण विचार विमर्श होगा । भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की स्थापना के शताब्दी वर्ष में इस राज्य सम्मेलन का विशेष ऐतिहासिक महत्व है। भारत के स्वाधीनता आन्दोलन में और स्वाधीनता के बाद भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की जनहित के लिए प्रतिबद्ध और पक्षधर क्रान्तिकारी भूमिका का निर्वहन किया हैं। इस राज्य सम्मेलन के माध्यम से आगामी वर्षों में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की जनता के हितों की रक्षा हेतु कार्य योजना का भी निर्धारण होगा । राज्य पार्टी के डबरा जिला ग्वालियर में आयोजित राज्य सम्मेलन के सफल आयोजन के लिए राज्य सम्मेलन स्वागत समिति के अलावा विभिन्न उपसमितियां बनाई गई है जो निम्न अनुसार है । उप समितियां: 1.प्रतिनिधि पंजीयन समिति: संयोजक: कॉमरेड अशोक पाठक सदस्य: कॉमरेड रमेश सविता, कॉमरेड डॉ महेश शर्मा 2. आवास समिति: संयोजक: कॉमरेड शैलेश परमार सदस्य: कॉमरेड अजय राजपूत डबरा, कॉमरेड सेवा प्रजापति डबरा 3. भोजन व्यवस्था समिति: संयोजक: कॉमरेड मनोज बाथम सदस्य: कॉमरेड अजय राजपूत डबरा, कॉमरेड जालिम सिंह, कॉमरेड रामेश्वर, कॉमरेड अनवर खान, कॉमरेड वीरेंद्र झा डबरा,कॉम भूपेश पलरिया , कॉम शंकर बघेल डबरा 4. यातायात व्यवस्था समिती: संयोजक:कॉमरेड बृज मोहन भार्गव, सदस्य : कॉमरेड अब्दुल शाहिद, कॉमरेड संदीप जाटव ,कॉमरेड सलीम मोहम्मद 5. मीडिया समिति संयोजक: कॉमरेड कौशल शर्मा एडवोकेट सदस्य: कॉमरेड सचिन श्रीवास्तव भोपाल, कॉमरेड मृगेन्द्र सिंह सतना, कॉमरेड सुरेन्द्र सविता ग्वालियर 6. महिला संयोजन समिति संयोजक: कॉमरेड अंजलि परमार सदस्य: कॉमरेड दुर्गा मौर्य, कॉमरेड ज्ञान देवी वर्मा ,कॉमरेड लक्ष्मी जाटव, कॉमरेड ज्योति वर्मा, कॉम कमला डबरा, कॉम महादेवी डबरा 7. मंच सज्जा समिति: संयोजक: कॉमरेड विजेंद्र सोनी सदस्य: कॉमरेड येशु प्रकाश 8. नगर सज्जा समिति: संयोजक: कॉम हाकिम सिंह रावत सदस्य: कॉमरेड सौरभ श्रीवास्तव, कॉम केदार चौहान डबरा,कॉम देशराज डबरा, कॉम महेंद्र रावत डबरा, कॉम अजीत खान डबरा 9. सम्मेलन रैली समिति: संयोजक: कॉमरेड हरिशंकर माहौर, सदस्य: कॉमरेड अंजली परमार,कॉमरेड प्रीतम माहौर,कॉम मुकेश आदिवासी डबरा, कॉम सीसो आदिवासी डबरा, कॉम कल्ला आदिवासी डबरा 10. स्मारिका समिति: सदस्य: कॉमरेड शैलेन्द्र शैली, कॉमरेड विजेन्द्र सोनी, कॉमरेड सत्यम पाण्डेय 11. सांस्कृतिक कार्यक्रम समिति: सदस्य: कॉमरेड येशु प्रकाश, कॉमरेड राहुल वासनिक,कॉमरेड विजेन्द्र सोनी,कॉमरेड सत्यम पाण्डेय, 12.सोशल मीडिया समिति संयोजक :कॉमरेड यीशु प्रकाश सदस्य :कॉमरेड सत्यम पांडे,कॉमरेड सचिन श्रीवास्तव ,कॉमरेड राहुल बासनिक,कॉमरेड विनय दुबे ,कॉमरेड सुरेंद्र सविता