क्षेत्रीय
22-Aug-2025
...


- पेपर बिगड़ने के बार डर और दूसरी ने मोबाइल चलाने पर डॉटने से गुस्सा होकर छोड़ा था घर भोपाल(ईएमएस)। शहर की टीटी नगर थाना पुलिस ने सराहनीय कार्यवाही करते हुए सदिंग्ध हालत में लापता हुई दो किशोरियो को 24 घंटे के अन्दर ही ढूंढ़कर परिवार वालो को सौपं दिया। टीआई गौरव सिंह दोहर के मुताबिक फरियादी प्रकाश पिता सुरेश पाटिल ने थाने आकर बताया की उसकी नाबालिग बेटी दोपहर के समय घर से कोचिंग जाने का कहकर गई थी, जो वापस नही लौटी। वहीं फरियादिया भूरी बाई पति कमल उर्फ गुलाब सिंह जाटव ने पुलिस को बताया की वह अपनी नाबालिग बेटी के साथ रंगमहल चौराहे पर आई थी, यहां से उनकी बेटी सदिंग्ध हालत में लापता हो गई। लापता किशोरियों के परिजनो ने संदेह जताया की कोई अज्ञात आरोपी उन्हें बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया है। जॉच के बाद अज्ञात आरोपी के खिलाफ अपहरण का प्रकरण दर्ज उनकी तलाश में पुलिस की दो टीमे गठित की गई। पहली टीम ने घटना स्थल के आस पास के सीसीटीवी फुटेज खंगालते हुए संदिग्धों से पुछताछ की। जिसमें पता चला की किशोरी रायसेन जिले में है। टीम ने उसे सकुशल दस्तयाब कर पुछताछ की तब उसने बताया की उसकी माँ ने उसे मोबाइल फोन चलाने पर डांटा था, इसलिये वह गुस्सा होकर परिवार वालो को बिना बताये रायसेन में अपने दादा-दादी के गाँव चली गई थी। दूसरे प्रकरण में पुलिस टीम ने फरियादी और उसके परिजनों से पूछताछ करते हुए यह जानकारी जुटाई की किशोरी के परिवार से अलग होकर कहॉ-कहॉ जाने की संभावना है। आगे की छानबीन में किशोरी के झाँसी उत्तर प्रदेश में होने की जानकारी मिली। इसके बाद पुलिस पार्टी झाँसी उत्तर प्रदेश रवाना की गई, जहॉ पहुंचकर टीम ने किशोरी को दस्तयाब कर पुछताछ की। उसने बताया की उसका 10 वी की सप्लीमेंट्री परिक्षा का पेपर बिगड़ जाने से वह डर के कारण से घर से बिना बताये चली गई थी। दोनो किशोरियों और उनके परिवार वालो को समझाइश देने के बाद पुलिस ने उनके परिजनो के सुपूर्द कर दिया। जुनेद / 22 अगस्त