शाहजहांपुर (ईएमएस)। बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) नेता तेजस्वी यादव की मुश्किलें बढ़ गई हैं। उनके खिलाफ शाहजहांपुर के सदर थाना क्षेत्र में एफआईआर दर्ज की गई है। भाजपा महानगर अध्यक्ष शिल्पी गुप्ता ने शिकायत दी थी, जिसमें आरोप लगाया गया है कि तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर अभद्र टिप्पणी की। बताया जा रहा है कि तेजस्वी ने अपने आधिकारिक अकाउंट से एक कार्टून साझा किया था, जिसमें प्रधानमंत्री मोदी की रैली को जुमलों की दुकान बताया गया था। इस पोस्ट को लेकर भाजपा महानगर अध्यक्ष ने आपत्ति जताई और थाने में तहरीर दी। शिकायत में कहा गया कि प्रधानमंत्री के खिलाफ इस तरह की टिप्पणी देश की गरिमा को ठेस पहुंचाने वाली है और इससे लोगों की भावनाएं आहत हुई हैं। इसके चलते तेजस्वी यादव के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की गई। जितेन्द्र 23 अगस्त 2025