नई दिल्ली (ईएमएस)। रेयर अर्थ मिनरल्स के रिजर्व के मामले में भारत का तीसरा स्थान है और एक अनुमान के अनुसार देश में 70 लाख टन ऐसे मिनरल्स हैं अनुमान है कि चीन की जमीन में 4।4 करोड़ टन रेयर अर्थ मिनरल्स हैं। दूसरे नंबर पर ब्रिक्स का ही एक और सदस्य देश ब्राज़ील है। अनुमान है कि ब्राज़ील की जमीन में 2।1 करोड़ टन रेयर अर्थ दबे हैं यानी इस गेम में ब्राज़ील दुनिया का बड़ा खिलाड़ी बन सकता है, क्योंकि आने वाला टाइम तो इलेक्ट्रिक गाड़ियों का ही दिख रहा है। पेट्रोल-डीजल के जमाने लदने वाले हैं। पहले देखते थे कि किस देश के पास कितना तेल का भंडार है। अब जमाना है रेयर अर्थ के भंडार का। इस मामले में फिलहाल चीन बेताज बादशाह है। ब्राज़ील के पास दूसरा सबसे बड़ा भंडार है। तीसरे स्थान पर भारत में करीब 70 लाख टन रेयर अर्थ मिनरल्स होने का अनुमान है। सुबोध\२३ \०८\२०२५