पटना (ईएमएस)। पटना में यातायात जाम की बड़ी समस्या से राहत मिलने की उम्मीद है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को दीदारगंज में कच्चीदरगाह-बिदुपुर छह लेन पुल के पटना अप रैंप का लोकार्पण किया। 44 करोड़ की लागत से बने इस अप रैंप से वाहनों की आवाजाही आसान होगी और शहर में जाम का दबाव कम होगा। लोकार्पण समारोह के दौरान अधिकारियों ने मुख्यमंत्री को पटना अप रैंप से जुड़ी सड़क संपर्कता और यातायात की सुगमता के बारे में विस्तार से जानकारी दी। मुख्यमंत्री ने मौके पर ही निर्देश दिया कि सर्विस रोड को भी दुरुस्त कराया जाए, ताकि आने-जाने वाले वाहनों का सुचारू परिचालन सुनिश्चित हो सके। यह अप रैंप जेपी गंगा पथ के अंतिम छोर दीदारगंज से शुरू होकर सीधे छह लेन पुल तक जुड़ता है। इससे राजधानी पटना की ओर से आने-जाने वाले वाहनों को अब बिना शहर में प्रवेश किए ही सीधा छह लेन पुल का रास्ता मिल जाएगा। इससे न सिर्फ पटना शहर के अंदर यातायात का दबाव घटेगा, बल्कि लोगों को घंटों तक जाम में फंसने की समस्या से भी मुक्ति मिलेगी। इस प्रोजेक्ट पर कुल 44 करोड़ रुपये की लागत आई है। इसे राजधानी की आधारभूत संरचना को मजबूत करने की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है। सुबोध\२३ \०८\२०२५