राज्य
23-Aug-2025


काशी के घाट की तर्ज पर होगी वैदिक आरती,प्रथम दिन से ही होंगे दिव्य दर्शन छिंदवाड़ा जबलपुर (ईएमएस)। पिछले एक दशक से छिंदवाड़ा शहर में भगवान गणेश की भव्य प्रतिमा के साथ छिंदवाउ़ा के महाराजा के नाम से हर साल विराजने वाली झांकी पूरे जिलेवासियों के बीच आकर्षण का केंद्र बनी हुई है। विशाल पंडाल में देश के प्रमुख धार्मिक और एतिहासिक स्थलों के सेट के बीच विघ्रहर्ता भगवान श्रीगणेश के दर्शन करने बड़ी संख्या में लोग पहुंचते हैं। इस बार शहर में यह पंडाल अपने 14वें वर्ष गणेशोत्सव मना रहा है। इसकी तैयारियां की जा रही है। हर साल नागपुर से बनकर आने वाली विशाल प्रतिमा का स्वागत और फिर दस दिन तक यहां की चहल-पहल देखते ही बनती है। इस बार छिंदवाड़ा के महाराज काशी विश्वनाथ मंदिर की प्रतिकृति के बीच श्रद्धालुओं को दर्शन देंगे। गनराज वेलफेयर सोसायटी यह धामिक आयोजनकरती है। वरिष्ठ सदस्य संदीप अग्निहोत्री एवं संस्था कोषाध्यक्ष डॉ.चंद्रकांत विश्वकर्मा ने बताया कि इस साल 14वें वर्ष में शिव भक्तों की आस्था का केंद्र बिंदु भगवान भोलेनाथ शिवजी का प्रमुख तीर्थ स्थल काशी में स्थित विश्वनाथ मंदिर की प्रतिलिपि झांकी तैयार की जा रही है। पंडाल को विश्वनाथ मंदिर जैसा रूप कलाकार दे रहे हैं। पिछले दो महीने से यह काम चल रहा है। संस्थापक अमित राय एवं इमरत चक्रवर्ती ने बताया कि छिंदवाड़ा के महाराजा के पंडाल के प्रथम द्वार पर काशी में स्थित नीलकंठ मंदिर के प्रमुख द्वार को दर्शाया जाएगा। नगर आगमन 25 अगस्त को षष्ठी माता मंदिर से जिले के वरिष्ठ जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारी, एवं गणेश भक्तों की उपस्थिति में भव्य चल समारोह एवं बैंड बाजे के साथ किया जाएगा। महाराज की होगी वैदिक आरती इस बार झांकी के साथ पंडाल की आरती भी आकर्षक का केंद्र रहेगी। छिंदवाड़ा के महाराजा परिवार द्वारा काशी में होने वाली गंगा आरती की तर्ज पर संपूर्ण वेशभूषा के साथ महाराज की वैदिक आरती का भी सजीव चित्रण किया जाएगा। पहले ही दिन से श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ झांकी को खोल दिया जाएगा। 7 सितंबर को ग्रहण काल होने के कारण महाराजा के पट बंद रहेंगे। इसी तरह महाराजा की भव्य विसर्जन शोभायात्रा 8 सितंबर को दोपहर 1 बजे से निकाली जाएगी। ईएमएस / 23/08/2025