प्रतियोगिताएं हुई, कई नए सदस्य शामिल हुए फिरोजाबाद (ईएमएस)अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन द्वारा स्थापना की 50 वी वर्षगांठ का भव्य आयोजन परिवार मिलन समारोह, श्रावणी महोत्सव, अग्र विभूति सम्मान समारोह के रूप में अग्रसेन धाम, राजा का ताल फिरोजाबाद पर किया गया। अध्यक्षता आनंद मित्तल ने की, मुख्य अतिथि के रूप में प्रांतीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष मुकेश बंसल, प्रांतीय उपमहामंत्री किशन बिहारी गर्ग व प्रांतीय संरक्षक झब्बू लाल अग्रवाल मंचासीन रहे। संचालन महामंत्री दिनेश चंद्र अग्रवाल व कोषाध्यक्ष कुलदीप मित्तल एडवोकेट ने किया। नये बने सदस्यों में सर्वश्री विकास मित्तल का स्वागत किया गया। सर्वप्रथम अग्रकुल प्रवर्तक महाराजा अग्रसेन की प्रवेश द्वार पर लगी प्रतिमा के समक्ष मंचासीन पदाधिकारियों ने दीप प्रज्वलित कर माल्यार्पण करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया। सामूहिक आरती मे पुरुष व महिला सदस्यो ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। इस अवसर पर जनपद की तीन अग्र विभूतियो में सिरसागंज के सुप्रसिद्ध उद्यमी महेश कुमार अग्रवाल, शिकोहाबाद के उद्यमी श्री राजीव अग्रवाल एवं फिरोजाबाद की हिंदी प्रवक्ता एवं कवित्री डॉक्टर अंजु गोयल को अग्र शिरोमणि की मानद उपाधि देकर शाल, माला व अभिनंदन पत्र भेंटकर सम्मान किया गया। कार्यक्रम संयोजक कुलदीप मित्तल एडवोकेट ने बताया कि इस बार पिछले वर्षों से कुछ अलग हटकर शहर के अलावा जनपद की दो विभूतियों को भी इस कार्यक्रम में सम्मानित किया गया है आगे भी इसी तरह के काम जारी रखे जाएंगे इस मौके पर विशिष्ट अतिथि के रूप में पधारे महेश अग्रवाल ने अपने उद्बोधन में कहा कि हमें अपने समाज के उत्थान के लिए भी कुछ ना कुछ करना चाहिए लोगों को संगठित करने का प्रयास करना चाहिए,एवं कार्यक्रमों में लिफाफा संस्कृति बंद होनी चाहिए। शिकोहाबाद के सुप्रसिद्ध उद्योगपति राजीव अग्रवाल ने अपने उद्बोधन में कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से समाज में निश्चित ही जागरूकता आती है। उन्होंने सुझाव देते हुए कहा कि प्रत्येक घर में अग्र भागवत पहुंचाकर महाराजा अग्रसेन का संदेश घर-घर पहुंचना चाहिए एवं अग्रसेन जयंती का आयोजन रात की जगह दिन में किया जाना चाहिए जिसमें समाज के सभी महिला पुरुषों को एकत्र होकर सम्मिलित सार्वजनिक कार्यक्रम में शामिल होना चाहिए। अनेकों पुस्तकों की लेखिका एवं कवित्री डॉक्टर अंजु गोयल ने आभार व्यक्त करते हुए कविताएं सुना कर सभी को भाव विभोर कर दिया। महामंत्री दिनेश चंद्र अग्रवाल ने अग्रवाल सम्मेलन की रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए स्थापना पर प्रकाश डाला। मुख्य अतिथि मुकेश बंसल ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए और उपस्थित सदस्यों को बधाई व शुभकामनाएं देते हुए कहा कि किसी भी संस्था को 50वर्ष तक सफलतापूर्वक चलाना बड़ी बात है। चूंकि कार्यक्रम में सदस्यों को परिवार सहित बुलाया गया था, अतः महिलाओ और बच्चों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेकर कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए। इस अवसर पर हाल ही में प्रांतीय कार्यकारिणी सदस्य चुने गए जानकी प्रसाद गर्ग, राजेश बंसल पेपर, सुधीर अग्रवाल पटना, सुरेंद्र प्रकाश अग्रवाल, सुनील अग्रवाल का दुपट्टा थोड़ा कर सम्मान किया गया। अन्य सभी सदस्यों का भी पीत दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया गया एवम् विजेताओं को पारितोषिक भी प्रदान किये गए। सर्वश्री हरि बाबू बंसल, दाऊ दयाल अग्रवाल, दीनानाथ, अरुण मित्तल, राकेश मित्तल भट्टे वाले, गोपाल बंसल, सुधीर गर्ग, रविंद्र गर्ग, देवप्रकाश, सुधीर बंसल, अजय जिंदल, दिनेश गर्ग, अतुल भट्टे वाले, अनिल अग्रवाल, संजय डिश आदि मौजूद रहे। दाल-बाटी, खीर और चूरमा के लड्डू के साथ महोत्सव का समापन हुआ। ईएमएस