क्षेत्रीय
24-Aug-2025


डोंगरगढ़ (ईएमएस)। प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी पोला पर्व बैल जोडी सजावट प्रतियोगिता कचहरी मैदान उली बाई के शिव मंदीर परिसर में सम्पन हुआ सर्व प्रथम इष्ट देव कि पूजा हुई पश्चात् शिव मंदीर में पूजा कि गई नए बस स्टैंड पास साहडा देव में पुजा करने के बाद प्रतिभागियों को बेल जोड़ी सहित कतार क्रमबद्ध से खड़े बैल जोड़ियों की पूजा की गई मोहन लाल तराने (गवते) द्वारा पूरा कार्य सम्पन हुआ। कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में मनोज अग्रवाल अध्यक्ष मां बम्लेश्वरी मंदिर ट्रस्ट समिति डोंगरगढ़ थे प्रथम पुरुष्कार पुष्कर साहु कुर्रुभाट ने प्राप्त किया स्व. श्री प्रति धूलीबाई के स्मृती में रनिग शील्ड 1101. रुपए नगद धोती नारियलद्वितीय पुरुषकार साहील मंडले कुर्रुभाट ने प्राप्त किया स्व. श्री नत्थू लाल पटेल के स्मृति में 501रूमय व रनिग शील्ड धोती नारियलतृतीय पुरुष्कार अर्जुन राम कदम कुर्रुभाट ने प्राप्त किचा 301 रूपए नगद धोती नारियल चौथा पुरुस्कार कुंजन जोशी बधिया टोला द्वारा प्राप्त किया नगद 201रूपए धोती, नारियल सांत्वना पुरुस्कारराजेन्द्र जंघेल गाजमर्रा बोधी राम साहू डीपरापारा ओमेश्वर साहू कुर्रुभाट प्रत्येक को एक गमछा 101 रू नगद एक नारियल दिया गयाछोटे बच्चों ने भी आकर्षक बैल मिट्टी के सजावट में शामिल हुये लगभग 200 बच्चों ने भी प्रजन में शामिल हुये। सभी बच्चों को श्रीमल व नगद रूपये दिये गये। निर्णायक समिति श्री विश्वनाथ भारत, कमल रामकमल राम देवांगन, बबबुराम-शोडिलय, राहुल यादव, जितेन्द्र सिंह भारिया,शामिल रहे।समिति ने भी प्रोत्साहन राशि देकर बैल जोडीयो को सम्मानीत किया। कार्यक्रम में बालेश्वरी मंदीर के अध्यक्ष मनोज अग्रवाल चन्द्रप्रकाश मिश्रा, योगेश अग्रवाल, संजय श्रीवास्तव, विपुल अग्रवाल, अनिल घटनी, जितेंद्र भाटिया बब्बू समाज वे रामभाऊ पाहिल, हरीचंद लड्स, धनीराम तराने , रामजी तारने शंकर मोटघर जेहन गभर्ने, श्रवण गभने, राजेश आखरे, महिला समाज उपस्थिति थी पंडित युवराज शर्मा, श्याम वैष्णव भयोर मंच संचालन कन्हैय्या-अग्रवाल ने किया। महीन खान, संजय गुप्ता आदि लो उपस्थित थे। ईएमएस/मोहने/ 24 अगस्त 2025