क्षेत्रीय
24-Aug-2025
...


फिरोजाबाद (ईएमएस) जिले रविवार को महिला की धारदार हत्या से सनसनी फैल गयी।महिला का शव बाजरे के खेत में मिला है।पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा है।हत्यारों की तलाश की जा रही है।पुलिस को घटना में किसी नजदीकी व्यक्ति का हाथ होने की आशंका है। मामला फरिहा थाना क्षेत्र का है जहां उस समय सनसनी फैल गई जब 40 वर्षीय महिला की धारदार हथियार से हत्या की जानकारी ग्रामीणों को हुयी। हत्या के बाद आरोपी शव को बाजरे के खेत में फेंककर फरार हो गए। मृतका की पहचान राम लली पत्नी ब्रह्मजीत निवासी गांव लखी जंगल थाना फरिहा के रूप में हुई है।जानकारी मिलने के बाद मौके पर लोगों की भीड़ इकट्ठी हो गयी।लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी।जानकारी मिलने के बाद थाना फरिहा पुलिस के अलावा सीओ जसराना राजेश गुनावत,एसपी देहात त्रिगुण बिसेन मौके पर पहुंचे और घटना के बारे में लोगों से परिजनों से जानकारी की। घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद एसपी देहात ने बताया कि महिला के गले पर धारदार हथियार के निशान। मृत्यु के सही समय और कारण जानने के लिए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।घटना के खुलासे के लिए पुलिस को टीमों का गठन किया गया है। प्रारंभिक जांच में पुलिस को हत्या में किसी करीबी के शामिल होने का संदेह है। फिलहाल पुलिस मामले की गंभीरता से पड़ताल कर रही है और साक्ष्य जुटाने में लगी हुई है। इस जघन्य वारदात से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि बहुत जल्द हत्यारों का पर्दाफाश कर दिया जाएगा। ईएमएस