राज्य
रायपुर(ईएमएस)। छत्तीसगढ़ के नवनियुक्त स्कूल शिक्षा मंत्री गजेंद्र यादव ने आज पदभार संभालने से पहले राजधानी रायपुर के पुरानी बस्ती स्थित दुधाधारी मठ मंदिर में दर्शन कर पूजा-अर्चना की। इस अवसर पर उन्होंने राज्य की 3 करोड़ जनता की खुशहाली की कामना की। मंत्री यादव ने कहा कि उन्होंने मंदिर में आशीर्वाद लेकर शिक्षा क्षेत्र में सकारात्मक बदलाव और बेहतरी के लिए काम शुरू किया है। उन्होंने आश्वासन दिया कि आने वाले समय में छत्तीसगढ़ की शिक्षा व्यवस्था में कई अहम सुधार देखने को मिलेंगे। आज उनका यह पहला दिन है और उन्होंने इसे नए उत्तरदायित्व की शुरुआत के रूप में महत्व दिया। सत्यप्रकाश(ईएमएस)25 अगस्त 2025