मुंबई,(ईएमएस)। आगामी बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) चुनाव को देखते हुए भारतीय जनता पार्टी ने बड़ा संगठनात्मक बदलाव किया है। पार्टी ने आक्रामक छवि वाले विधायक अमित साटम को मुंबई बीजेपी का नया अध्यक्ष नियुक्त किया है। वे मंत्री आशीष शेलार की जगह यह जिम्मेदारी संभालेंगे। अमित साटम पहले बीएमसी के कॉर्पोरेटर रह चुके हैं और नागरिक मुद्दों पर उनकी गहरी पकड़ मानी जाती है। वे विधानसभा में विपक्ष पर सीधे और तीखे हमले करने के लिए भी जाने जाते हैं। मुंबई बीजेपी अध्यक्ष पद की घोषणा मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और प्रदेश अध्यक्ष रवींद्र चव्हाण ने सोमवार को की। इस मौके पर आशीष शेलार और चंद्रशेखर बावनकुले भी मौजूद रहे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री फडणवीस ने कहा, कि अमित साटम के नेतृत्व में मुंबई में बीजेपी और महायुति को बड़ी सफलता मिलेगी। वे संगठनात्मक अनुभव के साथ ही मुंबई की समस्याओं के समाधान की दिशा में सक्रिय नेता हैं। राजनीतिक विश्लेषकों के अनुसार, साटम की नियुक्ति सीधे तौर पर उद्धव ठाकरे गुट के खिलाफ होने वाली जंग से जुड़ी है। उनकी आक्रामक छवि और स्थानीय स्तर पर पकड़, पार्टी के लिए आगामी बीएमसी चुनाव में रणनीतिक बढ़त दिला सकती है। हिदायत/ईएमएस 25अगस्त25