राज्य
25-Aug-2025


* गुजरात में 24 घंटे में 225 तालुकाओं में बारिश हुई, छोटा उदयपुर के संखेड़ा में सबसे ज्यादा 4.02 इंच बारिश अहमदाबाद (ईएमएस)| गुजरात के अधिकांश हिस्सों में पिछले 48 घंटों में भारी बारिश हुई है। मौसम विभाग ने गुजरात के सौराष्ट्र और कच्छ अंचल के कई इलाकों के साथ-साथ राज्य के अन्य जिलों में कल भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना जताई है। मौसम विभाग ने कल मध्य गुजरात और दक्षिण गुजरात के कुछ इलाकों में भारी बारिश की संभावना जताई है। इसे ध्यान में रखते हुए राज्य के मछुआरों को 28 अगस्त तक समुद्र में न जाने की सलाह दी गई है। राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र-गांधीनगर की रिपोर्ट के अनुसार राज्य में इस मौसम की कुल औसत वर्षा का 84 प्रतिशत से अधिक रिकॉर्ड किया गया है। पिछले 24 घंटों के दौरान, छोटा उदेपुर जिले के संखेड़ा तालुका में राज्य में सबसे अधिक 4 इंच बारिश दर्ज की गई है। इसके अलावा सूरत जिले के उमरपाड़ा तालुका में 3.90 इंच, साबरकांठा के इडर में 3.86 इंच, तापी के व्यारा में 3.54 इंच और वडोदरा जिले के डभोई में 3.15 इंच बारिश दर्ज की गई| इसके अलावा महिसागर जिले के बालासिनोर तालुका और साबरकांठा के विजयनगर तालुका में आज सुबह 6 बजे से 10 बजे तक सिर्फ 4 घंटे में 2.13 इंच बारिश हुई। राज्य के बांधों की स्थिति की बात करें तो राज्य की जीवनरेखा नर्मदा नदी पर बने सरदार सरोवर बांध में वर्तमान में 2,83,431 एमसीएफटी जल संग्रहण है। सरदार सरोवर बांध वर्तमान में 84 प्रतिशत से अधिक भरा हुआ है। सरदार सरोवर के अलावा राज्य के अन्य 206 जलाशयों में 4,36,135 एमसीएफटी जल संग्रहण हो चुका है। जो कुल संग्रहण क्षमता का 78.18 प्रतिशत है। वर्तमान में राज्य के 67 बांध 100 प्रतिशत से अधिक भरे हुए हैं और 27 बांध 90 प्रतिशत से 100 प्रतिशत तक भरे हुए हैं। कुल 94 बांधों को हाई अलर्ट, 27 बांध 80 प्रतिशत से 90 प्रतिशत तक भरे हुए हैं उन पर अलर्ट और 19 बांधों को चेतावनी दी गई है। यहां यह उल्लेखनीय है कि आज 25 अगस्त 2025 को प्रातः 6.00 बजे तक राज्य में कुल मौसमी औसत वर्षा का 84 प्रतिशत से अधिक रिकॉर्ड किया जा चुका है। इस वर्ष राज्य के विभिन्न अंचलों में हुई वर्षा के संदर्भ में अब तक सबसे अधिक वर्षा उत्तर गुजरात अंचल में 87.43 प्रतिशत, उसके बाद दक्षिण गुजरात अंचल में 86.41 प्रतिशत से अधिक, कच्छ जोन में 85.08 प्रतिशत, सौराष्ट्र जोन में 83.51 प्रतिशत तथा पूर्व मध्य जोन में सबसे कम 79.08 प्रतिशत वर्षा दर्ज की गई है। मानसून के दौरान किसी भी संभावित आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए अग्रिम योजना के तहत राज्य सरकार ने विभिन्न जिलों में एनडीआरएफ की 12 टीमें और एसडीआरएफ की 20 टीमें तैनात की हैं। मानसून के दौरान कुल 5,191 नागरिकों को निकाला गया है तथा 966 नागरिकों को आपातकालीन प्रभावित क्षेत्रों से बचाया गया है। सतीश/25 अगस्त