क्षेत्रीय
25-Aug-2025


रायपुर,(ईएमएस)। रायपुर नगर पालिक निगम की महापौर श्रीमती मीनल चौबे, सभापति सूर्यकान्त राठौड़ तथा संस्कृति विभाग अध्यक्ष अमर गिदवानी ने नगरवासियों को हरतालिका तीज 26 अगस्त, श्री गणेश चतुर्थी 27 अगस्त एवं नुआखाई–ऋषि पंचमी 28 अगस्त 2025 के पावन अवसर पर अग्रिम हार्दिक शुभकामनाएँ प्रेषित की हैं। उन्होंने नगरवासियों के जीवन में सुख, समृद्धि, स्वास्थ्य और शांति की मंगलकामना करते हुए प्रथम पूज्य भगवान श्री गणेश, जगत पिता महादेव–जगत माता पार्वती एवं महाप्रभु श्री जगन्नाथ के श्रीचरणों में प्रार्थना की कि वे सभी को सकारात्मक ऊर्जा और शक्ति प्रदान करें। महापौर, सभापति एवं संस्कृति विभाग अध्यक्ष ने कहा कि रायपुर नगरवासियों की सक्रिय भागीदारी से ही नगर निगम को राष्ट्रीय स्वच्छ सर्वेक्षण में और बेहतर रैंकिंग प्राप्त हो सकती है। वर्तमान में रायपुर शहर ने मेट्रो सिटीज श्रेणी में चौथी रैंक तथा गार्बेज फ्री सिटी श्रेणी में छत्तीसगढ़ का प्रथम 7 स्टार रैंक हासिल किया है। उन्होंने नागरिकों से अपील की कि स्वच्छता अभियान में अधिकाधिक सहभागिता दर्ज कर रायपुर को देश का सबसे स्वच्छ शहर बनाने में सहयोग करें। सत्यप्रकाश/चंद्राकर/25 अगस्त 2025