क्षेत्रीय
25-Aug-2025


पूजा अर्चना के साथ फल बाजार में दिखी रौनक छिंदवाड़ा (ईएमएस)। मंगलवार को हरतालिका का पूजन होगा। महिलाएं साल के अपने सबसे बड़े पर्व को मनाने के लिए तैयारी कर रही है। इसकी पूजा के लिए सोमवार को बाजार में खासी चहल-पहल रही। हरतालिक तीज पर पूजन के लिए घर-घर में बांधे जाने वाले फुलेरा की खूब डिमांड रही। फूल बाजार में बड़े ही सुंदर और विभिन्न आकार प्रकार के रंगबिरंगी फूलों से सजे फुलेरा बेहद आकर्षक दिख रहे थे। फल बजार में भी भीड़ रही। त्योहार के दृष्टि से फलों के दामों में भी अचानक तेजी देखी जा रही है। सोमवार की दोपहर से ही बाजार में हरतालिका पूजा की सामग्री खरीदने के लिए लोग बाजार में उमड़ पड़े। देर रात तक खरीदारी चलती रही। शहर के इतवारी, बुधवारी, फव्वारा चौक, एमएलबी रोड पर कई बार जाम के हालात देखे गए। ध्यान रहे मंगलवार की शाम को महिलाएं हरतालिका का पूजन करेंगी। बुधवार को सुबह इस व्रत का समापन होगा। हरतालिका की पूजन सामग्री के विसर्जन के लिए छोटा तालाब में भी व्यवस्थाएं की जा रहीं हैं। ईएमएस/मोहने/ 25 अगस्त 2025