क्षेत्रीय
25-Aug-2025


छिंदवाड़ा (ईएमएस)। लोक हित में एक राष्ट्र एक चुनाव विषय पर सांसद बंटी विवेक साहू के संयोजन में 30 अगस्त को छिंदवाउ़ा में एक सम्मेलन होगा। सिवनी प्राणमोती स्थित पूजा शिवी लॉन में होने वाले एक राष्ट्र-एक चुनाव राष्ट्रव्यापी विचार एवं परार्मश सम्मेलन में उच्च न्यायालय के सेवानिवृत्त न्यायाधीश रोहित आर्य प्रमुख वक्ता के रूप में उपस्थित रहेगें। मिली जानकारी के अनुसार सम्मेलन में दोपहर 12 बजें से छिन्दवाड़ा एवं पाण्ढुर्णा जिले के जिला पंचायत सदस्य, जनपद सदस्य, सरपंच एवं उपसरपंच प्रमुख रूप से शामिल होगें। शाम साढे छह बजें से प्रबुद्धजनों का सम्मेलन होगा इसमें सेवानिवृत्त न्यायाधीश रोहित आर्य अपना वक्तव्य देंगे। इस दौरानवरिष्ठ समाजसेवी सुरेश अग्रवाल, सांसद बंटी विवेक साहू सहित अन्य प्रमुख जन सम्मेलन में उपस्थित लोगों के समक्ष अपने विचार साक्षा करेगें। ईएमएस/मोहने/ 25 अगस्त 2025