छिंदवाड़ा (ईएमएस)। सकल दिगंबर जैन समाज 28 अगस्त से आत्म शुद्धि एवं धर्माराधना का अनादि निधन शाश्वत महापर्व दशलक्षण की मंगल आराधना प्रारंभ करेगा। स्वाध्याय भवन में हुई बैठक में दस दिन के कार्यक्रम तय किए गए। महोत्सव का शुभारंभ उत्तम क्षमा धर्म से होगा। गोल गंज स्थित श्री आदिनाथ दिगंबर जिनालय में पहले दिन जिनबिंब प्रक्षालन से होगा पश्चात 7.10 बजे श्री जिनेन्द्र पूजन एवं दशलक्षण पूजन की जाएगी। इसके बाद वीतराग भवन में प्रात: 8.30 से पूज्य गुरुदेवश्री कानजी स्वामी के सीडी प्रवचन होंगे। इसके बाद युवा विद्वान पंडित आर्जव गोधा और उसके बाद अश्विन भाई मुंबई के मंगल प्रवचनों को सुनने का लाभ प्राप्त होगा। नई आबादी गांधी गंज स्थित पार्श्वनाथ दिगंबर जिनालय में सुबह और दोपहर को गोल गंज के स्वाध्याय भवन में जयपुर से पधारे पंडित आर्जव गोधा की विशेष शिक्षण कक्षा लगाई जावेगी। शाम को भी विभिन्न धार्मिक कार्यक्रम होंगे। यह क्रम दस दिन तक चलेगा। 7 सितंबर को क्षमावाणी महोत्सव मनाया जाएगा। ईएमएस/मोहने/ 25 अगस्त 2025