क्षेत्रीय
ग्वालियर ( ईएमएस ) | सेवानिवृत्त कर्मचारियों के पेंशन प्रकरणों के निराकरण के लिए 28 व 29 मार्च को शिविर का आयोजन किया जा रहा है। शिविर में 31 अगस्त 2025 तक सेवानिवृत्त हुए कर्मचारियों के पेंशन प्रकरणों का निराकरण किया जायेगा। संभागीय पेंशन अधिकारी से प्राप्त जानकारी के अनुसार संभागीय पेंशन कार्यालय मोतीमहल परिसर में प्रात: 10 बजे से शाम 6 बजे तक शिविर आयोजित होगा। उन्होंने समस्त कार्यालय प्रमुखों से आग्रह किया है कि अपने-अपने विभाग में 31 अगस्त 2025 तक सेवानिवृत्त हुए शासकीय सेवकों के पेंशन प्रकरण शिविर में विभागीय लिपिक के माध्यम से प्रस्तुत करें।