क्षेत्रीय
25-Aug-2025


छिंदवाड़ा (ईएमएस)। प्रोग्रेसिव पेंशनर्स एसोसिएशन ने सोमवार केा अपनी आठ मांगों को लेकर प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के नाम सांसद को ज्ञापन दिया। पेंशनरों ने कहा कि उनकी न्यायोचित मांगें जस की तस है। उन पर कोई विचार नहीं किया जा रहा। उन्हें वित्तीय लाभों से वंचित किया जा रहा है। पेंशनर्स ने कहा कि उनकी न्यायोचित मांगों पर विचार कर समस्याओं का शीघ्र निराकरण किया जाए। ज्ञापन सौंपते समय पदाधिकारी ओर बड़ी संख्या में सदस्य मौजूद रहे। ईएमएस/मोहने/ 25 अगस्त 2025