राज्य
26-Aug-2025
...


इन्दौर (ईएमएस) कल 28 अगस्त से शुरू महापर्व पर्युषण के अवसर श्री 1008 पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर पाटनीपुरा में पहली बारिश के पानी से भगवान पार्श्वनाथ का अभिषेक होगा। मंदिर समिति के पवन जैन, दीपक जैन, नितेश जैन, स्वतंत्र जैन, जितेंद्र जैन ने बताया कि मंदिर में कल 28 अगस्त से 6 सितंबर तक पर्युषण महापर्व मनाया जाएगा। इस दौरान भगवान पार्श्वनाथजी के अतिशयकारी मंदिर की प्रतिकृति के दर्शन होंगे। प्रतिदिन नित्य पूजन, अभिषेक, प्रवचन होंगे। इनमें भजन प्रतियोगिता, एक मिनिट शो, धार्मिक अंताक्षरी, संगीतम भक्तामर पाठ, मोक्ष सीढ़ी, अछार, छत्र, चवर सजाओ, धार्मिक नाटक, फैंसी ड्रेस, सांस्कृतिक गरबा, 2 सितंबर को सुगंध दशमी के दिन खास तौर पर मंदिर में विशेष साज सज्जा के साथ आकर्षक मंडल विधान होगा। धार्मिक झांकियों का निर्माण होगा। सुगंध दशमी कथा का वाचन होगा। 6 सितंबर को धार्मिक तंबोला व महाविधान कर महापर्व का समापन होगा। 8 को क्षमावाणी पर्व मना प्रतियोगिता में शामिल समाजजनों को पुरस्कृत व उपवासक का सम्मान किया जाएगा। आनन्द पुरोहित/ 26 अगस्त 2025