राज्य
07-Sep-2025
...


- एफआईआर दर्ज, मामला पंचायत में निर्माण कार्यों के निरीक्षण का इन्दौर (ईएमएस) 10 - 10 लाख रूपए रिश्वत मांगने के मामले में लोकायुक्त पुलिस इंदौर ने शिकायत की जांच के बाद जनपद पंचायत पाटी (बड़वानी) के मुख्य कार्यपालन अधिकारी (सीईओ) नीलेश नाग‌ के खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज की है। उन्होंने यह 10-10 लाख रुपए की रिश्वत दो ग्राम पंचायतों में निर्माण कार्यों की जांच नहीं करने के बदले मांगी थी। लोकायुक्त पुलिस के अनुसार ग्राम पंचायत कंद्रा के सचिव मोती खरते एवं ग्राम पंचायत लिंबी कैलाश सोलंकी की शिकायत पर एफआईआर दर्ज की गई है। उक्त दोनों ही ग्राम पंचायतें जनपद पंचायत पाटी में आती हैं, इनके पंचायत सचिवों ने लोकायुक्त पुलिस अधीक्षक इंदौर डॉ. राजेश सहाय से शिकायत कर बताया था कि पाटी सीईओ नीलेश नाग ने उनसे पंचायत क्षेत्र में कराए गए निर्माण कार्यों की जांच नहीं करने के लिए 10-10 लाख रुपए की रिश्वत यह कहते हुए मांगी कि अच्छी रिपोर्ट बना देंगे अन्यथा रिपोर्ट में घटिया निर्माण बता देंगे। दोनों फरियादी सचिवों ने सीईओ नाग से मोबाइल पर हुई चर्चा को रिकॉर्ड कर लिया था जिसे लोकायुक्त पुलिस को शिकायती आवेदन के साथ पेन ड्राइव में प्रस्तुत किया गया है। इसके आधार पर ही एफआईआर दर्ज की गई है।