राज्य
07-Sep-2025
...


रायपुर(ईएमएस)। राजधानी के चौबे कॉलोनी निवासी अनाज कारोबारी शशिकांत तिवारी (55) की शिकायत पर पुलिस ने करोड़ों के जमीन सौदे में धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। आरोप है कि महासमुंद जिले के पटेवा स्थित 70 एकड़ जमीन का सौदा कर एक करोड़ पांच लाख रुपये लिए गए, लेकिन रजिस्ट्री नहीं कराई गई। सिविल लाइंस पुलिस के अनुसार, तिवारी और उनके पार्टनर सुधीर कुमार मग्गू ने जमीन दलाल हिमांशु मसद और प्रेम रूपरेला के जरिए ताजदार खान, संजीत जांगड़े सहित अन्य लोगों के साथ सौदा किया था। किसानों के इकरारनामे दिखाकर रकम नकद और ऑनलाइन ली गई। विवाद बढ़ने पर तिवारी सीधे पटेवा जाकर किसानों को भुगतान कर उनसे इकरारनामा करवाया, जिसमें ताजदार और संजीत गवाह बने। इसके बावजूद जमीन की रजिस्ट्री नहीं कराई गई। जब रकम वापस करने की बात आई तो आरोपियों द्वारा दिए गए चेक भी बाउंस हो गए। इसके बाद कारोबारी ने थाने में शिकायत दर्ज कराई। सूत्रों के मुताबिक, उक्त जमीन को किसी अन्य खरीदार को बेचने की कोशिश की जा रही थी, जिसके बाद मामला पुलिस तक पहुंचा। फिलहाल पुलिस धोखाधड़ी और आपराधिक साजिश के आरोप में ताजदार खान, संजीत जांगड़े और अन्य आरोपियों की जांच कर रही है। सत्यप्रकाश(ईएमएस)07 सितंबर 2025