इन्दौर (ईएमएस) कल देर रात मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी के घर में बने उनके आफिस, पुनासा में नगर पंचायत सीएमओ राजकुमार ठाकुर, एमपीईबी के अफसर नरेंद्र ठाकुर और आर्य परिवार के घर में पांच से नकाबपोशों ने घुसकर डकैती का प्रयास किया। इन नकाबपोशों ने जीतू पटवारी के पूरे ऑफिस को खंगाल दिया इसके पहले उन्हें घर की बिजली तक बंद कर दी। बताया जा रहा है कि ये नकाबपोश इलाके में करीब ढाई से तीन घंटे के दौरान इन तीन और घरों में घुसे। मामला राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र के बिजलीपुर इलाके का है। जहां पीसीसी चीफ जीतू पटवारी का निवास और आफिस है। उनके ऑफिस का काम संभालने वाले आशीष शर्मा के अनुसार रात करीब 2 बजे के लगभग 5 से अधिक बदमाश जीतू पटवारी के घर में घुसे थे। बदमाशों ने यहां पहले ऑफिस की बिजली बंद की। इसके बाद उन्होंने लॉकर तोड़ दिए हालांकि वे अपने साथ यहां रखे मोबाइल भी लेकर नहीं गए और न ही उन्होंने यहां से किसी तरह का कोई सामान उठाया। पुलिस मामले में जांच कार्रवाई शुरू कर दी है।