मुम्बई (ईएमएस)। हाल ही में मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन का साथ छोड़ महाराष्ट्र की टीम में शामिल होने वाले बल्लेबाज पृथ्वी शॉ के प्रदर्शन में कुछ सुधार आया है। चेन्नई में खेले जा रहे बुच बाबू क्रिकेट टूर्नामेंट की तीन पारियों में उन्होंनें एक शतक और एक अर्धशतक लगाया है। वहीं इससे पहले खराब फिटनेस के कारण मुम्बई ने उन्हें रणजी ट्रॉफी की टीम में भी जगह नहीं दी थी। आईपीएल 2025 में भी उन्हें किसी टीम ने नहीं खरीदा था। महाराष्ट्र के मुख्य चयनर्ता का कहना है कि उन्हें कभी भी इस क्रिेकेटर की बल्लेबाजी तकनीक पर संदेश नहीं था। वह इस समय अपनी फिटनेस पर पूरी तरह से ध्यान दे रहा है और लगाता है कि अब वह सही राह पर आ गया है। दारेकर ने कहा, पृथ्वी सही रास्ते पर हैं। उनकी बल्लेबाजी में कभी कोई समस्या नहीं रही। वह एकाग्र हैं और अपनी बल्लेबाजी से एक बार फिर अपने को साबित करना चाहता है। वह अब अपनी फिटनेस को लेकर भी पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं और नियमित रूप से अभ्यास कर रहा है। पृथ्वी विश्व की सबसे बेहतर प्रतिभाओं में शामिल रहे हैं। उनके करियर की शुरुआत काफी रही। मगर अपनी आदतों से वह उसे सफलता में बदल नहीं पाये। उन्होंने भारत के लिए 5 टेस्ट, 6 वनडे और 1 टी20 मैच खेला पर खराब फिटने और निरंतरता की कमी के कारण उन्हें बाहर कर दिया गया। उन्होंने अंतिम बार साल 2021 में अंतरराष्ट्रीय मैच खेला था। उन्होंने आगे कहा, हम जानते हैं कि उन्हें हमेशा आक्रामक खेलना और विरोधी टीम पर हावी होना पसंद है। इस बल्लेबाज ने बुची बाबू टूर्नामेंट में महाराष्ट्र के लिए अपने पहले दो मैचों में भी इसी तरह की बल्लेबाजी की। उन दोनों पारियों में उनकी क्षमता दिखी है। उनमें बड़ी पारी की भूख है। उनका लक्ष्य अपने प्रदर्शन से महाराष्ट्र को रणजी नॉकआउट में पहुंचाना है। वह जितना बेहतर प्रदर्शन करेगा, उतना ही बेहतर होगा, न सिर्फ हमारी टीम के लिए, बल्कि उसके लिए भी, क्योंकि इससे उसे बड़े टूर्नामेंटों के लिए वापसी का अवसर मिलेगा। गिरजा/ईएमएस 28 अगस्त 2025