कुछ ही दिनों में अभ्यास के लिए मैदान में लौटेंगे मुम्बई (ईएमएस)। भारतीय टी20 क्रिकेट टीम के नये उपकप्तान बने शुभमन गिल के एशिया कप से पहले फिट होने ही पूरी उम्मीद है। शुभमन बुखार होने के कारण दिलीप ट्रॉफी से बाहर हो गये हैं पर उनके कुछ ही दिन में फिर से अभ्यास के लिए मैदान में उतरने की संभावना है। रिपोर्ट के अनुसार शुभमन की सेहत में सुधार आया है। वह इस सप्ताह के अंत में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (सीओई) में जांच कराएंगे उसके बाद उनके खेलने पर फैसला होगा। उनकी रक्त की जांच में सब ठीक पाया गया हैऔर उनके कुछ ही दिनों में ठीक होने की संभावना है। दलीप ट्रॉफी के पहले मैच से बाहर होने के कारण शुभमन की जगह नोर्थ जोन की कप्तानी अब अंकित कुमार कर रहे हैं। अंकित हरियाणा से घरेलू क्रिकेट खेलते हैं। शुभमन इस समय मोहाली में सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (सीओई) में हैं। पिछले कुछ समय में यहां कई अनुबंधित क्रिकेटर अपनी फिटनेस जांच के लिए पहुंचे हैं। इसमें कुछ ऐसे खिलाड़ी भी शामिल हैं जो विभिन्न दलीप ट्रॉफी टीमों का हिस्सा हैं और हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में भी शामिल हुए थे। नीतीश कुमार रेड्डी भी इंग्लैंड सीरीज के दौरान लगी चोट से उबरने के लिए सीओई में ही रह रहे हैं। उन्हें अभी पूरी तरह से मैच फिटनेस हासिल करने में अभी कुछ समय लगेगा। इस महीने की शुरुआत में ही ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या की भी सीओई में समीक्षा हुई थी और वह भी अगले महीने यूएई में होने वाले एशिया कप से पहले पिछले कुछ दिनों से बड़ौदा में ट्रेनिंट ले रहे हैं। गिरजा/ईएमएस 28 अगस्त 2025