नई दिल्ली (ईएमएस)। पिछले काफी समय से भारतीय क्रिकेट टीम से बाहर चल अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को इंग्लैंड दौरे के बाद एशिया कप के लिए भी नहीं चुना गया जिससे बाद से ही कुछ लोगों ने उनके संन्यास की अटकलें लगानी शुरु कर दीं। इन लोगों का कहना था कि अब शमी को संन्यास ले लेना चाहिये क्योंकि उनकी उम्र भी बढ़ती जा रही है। इन्हीं लोगों पर शमी भड़के हुए हैं। उन्होंने अपने आलोचकों को करार जवाब दिया और कहा कि मैं किसे रास्ते की बाधा बना हूं जो मुझे हटाना चाहता है। शमी ने पिछले एक साल में केवल चैंपियंस ट्रॉफी में ही खेला था जिसमें उनका प्रदर्शन अच्छा रहा था। शमी ने कहा, अगर किसी को मेरे से परेशान हो और मेरे संन्यास से उसका जीवन बेहतर होता है तो वह मुझे बताये? जहां तक मेरी बात है जिस दिन मैं बोर हो जाऊंगा, मैं खेल छोड़ दूंगा। आप मुझे नहीं शामिल करते पर में कड़ी मेहनत करता रहूंगा। आप मुझे अंतरराष्ट्रीय में नहीं रखते तो में घरेलू क्रिकेट में खेलूंगा। मैं कहीं न कहीं खेलता रहूंगा। वहीं जब आप बोर होने लगते हैं तो आपको संन्यास जैसे फैसले लेने पड़ते हैं। अभी मेरे लिए वह समय नहीं आया है। शमी ने कहा कि वह घरेलू क्रिकेट खेलकर कड़ी मेहनत करने के लिए तैयार हैं और उनका ध्यान भारतीय टीम में वापसी करने और 2027 एकदिवसीय विश्व कप जीतने पर है। उन्होंने आगे कहा, अब मेरा बस एकदिवसीय विश्वकप जीतने का ही सपना बचा है। वर्ल्ड कप जीतना। मैं उस टीम का हिस्सा बनना चाहता हूं और ऐसा प्रदर्शन करना चाहता हूं जिससे कि एकदिवसीय वर्ल्ड कप घर लाया जा सके। 2023 में हम बहुत करीब थे पर उसे हासिल नहीं कर पाये थे, शायद तब वह हमारी किस्मत में नहीं था। गिरजा/ईएमएस 28 अगस्त 2025