गुना (ईएमएस) । पुलिस अधीक्षक अंकित सोनी के निर्देशन में जिलेभर में अपराधियों पर शिकंजा कसने की लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में 31 अगस्त से 1 सितंबर की दरमियानी रात को जिले के सभी थाना क्षेत्रों में एक साथ कॉम्बिंग गश्त की गई। इस विशेष अभियान में पुलिस को बड़ी सफलता मिली और लंबे समय से फरार चल रहे 98 वारंटियों को गिरफ्तार किया गया। इनमें 45 स्थाई वारंटी और 53 गिरफ्तारी वारंटी शामिल हैं। इस दौरान पुलिस ने जिला बदर बदमाशों, हिस्ट्रीशीटरों और फरार आरोपियों की भी गहनता से तलाश की। अभियान से पहले सभी थाना प्रभारियों और अनुविभागीय अधिकारियों ने टीमों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए, जिसके बाद पुलिस टीमें अपने-अपने क्षेत्रों में रवाना हुईं। रातभर चली इस कॉम्बिंग गश्त में पुलिस ने बदमाशों की गतिविधियों पर सख्त निगरानी रखी और वारंटियों को पकड़ने में सफलता हासिल की। थानों की उपलब्धियों पर नजर डालें तो कैंट थाना क्षेत्र से 15, कोतवाली थाना से 17, राघौगढ़ थाना से 17 और आरोन थाना से 13 वारंटी गिरफ्तार किए गए। इसके अलावा धरनावदा थाना से 9, बजरंगगढ़ से 5, बमौरी से 6, म्याना से 5, चांचौड़ा से 4, फतेहगढ़ से 2, मृगवास से 3, सिरसी से 1 और मधुसूदनगढ़ से 1 वारंटी पकड़े गए। गुना पुलिस की इस कार्रवाई में न सिर्फ वारंटियों को गिरफ्तार किया गया, बल्कि कई बदमाशों को कड़ी चेतावनी भी दी गई। पुलिस ने जिला बदर अपराधियों, गुंडा-बदमाशों और निगरानीशुदा बदमाशों के ठिकानों पर भी चैकिंग की। इस दौरान पुलिस की अचानक हुई सक्रियता से आपराधिक तत्वों में हड़कंप मच गया। जिलेभर के थाना क्षेत्रों में एक साथ की गई इस कॉम्बिंग गश्त का सीधा असर यह देखने को मिला कि अपराधियों में खौफ और आम जनता में सुरक्षा का विश्वास और अधिक मजबूत हुआ है। पुलिस अधीक्षक अंकित सोनी ने स्पष्ट किया है कि अपराध और अपराधियों के खिलाफ इस तरह की कार्रवाइयां आगे भी लगातार जारी रहेंगी। उनका कहना है कि गुना पुलिस का उद्देश्य जिले को अपराधमुक्त बनाना है और इसके लिए हर स्तर पर सख्त कदम उठाए जा रहे हैं। जिलेभर में की गई यह कॉम्बिंग गश्त इस बात का प्रमाण है कि पुलिस अपराधियों को किसी भी हाल में बख्शने वाली नहीं है। लगातार की जा रही ऐसी कार्यवाहियों से अपराधियों पर शिकंजा कसने के साथ-साथ समाज में शांति और सुरक्षा का वातावरण भी मजबूत हो रहा है।-सीताराम नाटानी (ईएमएस)