क्षेत्रीय
01-Sep-2025
...


महासमुंद(ईएमएस)।जिले के बसना थाना क्षेत्र में 30 अगस्त 2025 को हुई लूटपाट की घटना में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों और एक नाबालिग को हिरासत में लिया है। आरोपियों के कब्जे से लूट की नकदी 1,200 रुपये, एक मोबाइल फोन (कीमत 5,000 रुपये) और घटना में प्रयुक्त पल्सर मोटरसाइकिल (कीमत 80,000 रुपये) सहित कुल 86,200 रुपये की संपत्ति जब्त की गई है। शिकायतकर्ता बनवारी लाल नंद ने बताया कि वह अपने भाई डिग्रीलाल नंद के घर बसना आया था। 30 अगस्त को शाम करीब 6:30 बजे हाई स्कूल बसना की ओर से लौटते समय नायकपारा बसना स्थित लक्ष्मी किराना स्टोर्स के पास चार युवक राजा सोनवानी, हरीश ओगरे, सूरज यादव और राहुल खुटे ने उसे गाली-गलौज कर मारपीट की। आरोपियों ने धमकी दी कि “जो कुछ पास में है, निकाल दो, वरना मार डालेंगे। इस दौरान सूरज यादव ने प्रार्थी की शर्ट की जेब से मोबाइल फोन और राजा सोनवानी ने पैंट की जेब से 3,000 रुपये लूट लिए। प्रार्थी के विरोध करने पर आरोपियों ने उसे मारने की धमकी दी और मौके से फरार हो गए। प्रार्थी की शिकायत पर बसना थाने में धारा 296, 115(2), 309(4), 3(5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया। पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू की और पूछताछ में आरोपियों ने अपराध स्वीकार किया। इसके बाद पुलिस ने तीन आरोपियों ओमप्रकाश उर्फ राजा सोनवानी (21), सूरज यादव (21), हरीश उर्फ सोनू ओगरे (18) और एक नाबालिग को गिरफ्तार किया। पुलिस ने उनकी मोटरसाइकिल (CG 06 HA 1590), रियलमी मोबाइल और नकदी जब्त की। सत्यप्रकाश(ईएमएस)01 सितंबर 2025