राज्य
31-Aug-2025


इन्दौर (ईएमएस) पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल द्वारा जारी विज्ञप्ति अनुसार रायगढ़ स्टेशन पर ब्लाक के चलते कल 2 सितंबर को इंदौर से चलने वाली 20917 इंदौर-पुरी एक्सप्रेस का समय रीशेड्यूल किया गया है। यह ट्रेन अब अपने निर्धारित प्रस्थान समय दोपहर 3 बजे के बजाय रात 9:30 बजे रवाना होगी। रेलवे के अनुसार दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर मंडल के रायगढ़ रेलवे स्टेशन पर चौथी लाइन की कनेक्टिविटी के लिए प्रस्तावित ब्लॉक के कारण इस ट्रेन को रि शिड्यूल्ड किया गया है। रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि वे यात्रा प्रारम्भ करने से पहले समय सारणी का अवलोकन जरूर करें। आनन्द पुरोहित/ 31 अगस्त 2025