रायपुर(ईएमएस)। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बुधवार सुबह राजधानी रायपुर समेत दुर्ग, भिलाई और बिलासपुर में एक साथ कई स्थानों पर छापेमारी की। अचानक हुई इस कार्रवाई से प्रदेश के राजनीतिक और व्यावसायिक हल्कों में हड़कंप मच गया है।सूत्रों के अनुसार, रायपुर के शंकर नगर स्थित कारोबारी विनय गर्ग के निवास पर भी ईडी की टीम पहुंची। छापेमारी के दौरान सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए सशस्त्र बल भी तैनात किए गए हैं। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, सिर्फ रायपुर में ही 8 से 10 ठिकानों पर दबिश जारी है। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि छापेमारी किस मामले से जुड़ी है। हालांकि चर्चा है कि जांच मुख्य रूप से कृषि क्षेत्र से जुड़े कारोबारियों पर केंद्रित है। सत्यप्रकाश(ईएमएस)03 सितंबर 2025