राज्य
03-Sep-2025
...


* हर साल उत्कृष्ट, अनुशासित विद्यार्थी को एक हजार रूपये देने की घोषणा कोरबा (ईएमएस) छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा युक्तियुक्त करण की प्रक्रिया पूरी करने के पश्चात हायर सेकेण्डरी विद्यालयों में वर्षों से रिक्त प्राचार्य के पदों पर पदोन्नति सूची जारी कर पदस्थापना की जा रही है। शासन की प्रक्रिया के पश्चात एक ओर जहां जिले के अनेक विद्यालयों में नियमित प्राचार्य मिल रहे हैं, वहीं विद्यार्थियों में भी खुशी की लहर व्याप्त है। कोरबा जिले के अंतिम छोर में बसे ग्राम श्यांग के हायर सेकेण्डरी विद्यालय में लंबे समय से नियमित प्राचार्य नहीं था। गणित विषय में व्याख्याता से पदोन्नति के पश्चात यहां नियमित प्राचार्य के रूप में बी.एल. पटेल ने प्राचार्य पद पर अपनी कमान सम्हाली। विद्यालय में प्राचार्य पद पर अपनी जिम्मेदारी सम्हालते ही उन्होंने विद्यालीयन स्टॉफ की बैठक लेकर विद्यालय में विद्यार्थियों की उपस्थिति बढ़ाने और गणित, विज्ञान, अंगेजी जैसे विषयों के प्रति विद्यार्थियों में रूझान लाने और परीक्षा में बेहतर परिणाम लाने की दिशा में कार्य करने की योजना बनाई। कक्षाओं में विद्यार्थियों को अध्यापन का महत्व बताते हुए प्राचार्य श्री पटेल ने अनुशासन को विद्यार्थियों के लिए बहुत महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि नियमित अभ्यास कठिन विषयों को सरल बना देती है। विद्यालय में सभी को अनुशासन से रहना चाहिए। उन्होंने पढ़ाई में रूचि रखने वाले उत्कृष्ट अनुशासित विद्यार्थी को हर साल सम्मान के साथ नगद एक हजार की राशि देने की घोषणा भी की। कोरबा ब्लॉक के अंतर्गत दूरस्थ ग्राम श्यांग के हायर सेकेण्डरी विद्यालय में गणित के व्याख्याता बी.एल. पटेल के प्राचार्य के रूप ज्वॉइनिंग के बाद खुशियां दुगनी हो गई। नये प्राचार्य ने सभी कक्षाओं में जाकर सभी को अनुशासन का न सिर्फ पाठ पढ़ाया, अपितु आगे बढ़ने और कैरियर बनाने की प्रेरणा भी दीं। प्राचार्य श्री पटेल ने विद्यार्थियों को बताया कि छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा प्राचार्य पद पर पदोन्नति दिए जाने के बाद उन्होंने दूरस्थ विद्यालय श्यांग को चुना है। वे गणित विषय को पढ़ाते आये हैं, उनकी मंशा है कि दूरस्थ क्षेत्र में रहने वाले विद्यार्थियों को गणित का विषय कठिन न लगे और जो भी झिझक है, उसे दूर किया जाएं। प्राचार्य ने विद्यार्थियों को आगे बढ़ने तथा जीवन में कुछ मुकाम हासिल करने की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों और शिक्षक के बीच किसी प्रकार की झिझक नहीं होनी चाहिए। आप जब चाहे तब अपने सवालों को पूछ सकते हैं। उन्होंने बालिकाओं को भी नियमित स्कूल आने और ध्यान लगाकर पढ़ाई करने की बात कही। प्राचार्य श्री पटेल ने विद्यालय में व्याप्त समस्याओं को दूर करने की दिशा में प्रयास करने और बेहतर परीक्षा परिणाम लाने की बात कही। उन्होंने सभी कक्षाओं में जाकर अपना न सिर्फ परिचय दिया, विद्यार्थियों को पढ़ाई के प्रति प्रेरित भी किया। स्कूल में पढ़ाई करने वाले विद्यार्थी रामलाल, उदय, जितेन्द्र,सुमन, प्रेमा लकड़ा, विमल सहित अन्य ने कहा कि प्राचार्य सर ने कक्षा में आकर जो हमसे अपेक्षा की है, उस दिशा में हम लक्ष्य हासिल करने की कोशिश करेंगे। खुशियों के माहौल के बीच विद्यालयीन स्टॉफ और विद्यार्थियों ने प्राचार्य का स्वागत किया। श्यांग के हायर सेकेण्डरी विद्यालय में कक्षा नवमीं से बारहवीं तक कुल 189 विद्यार्थी है। यहां वाणिज्य, कला, विज्ञान, गणित संकाय संचालित है। कुल 11 शिक्षक है। क्षेत्र की सीएससी श्री परमेश्वर बंजारे ने कहा कि श्यांग क्षेत्र के विद्यालय में नियमित प्राचार्य की पदस्थापना गौरव की बात है। गणित विषय के व्याख्याता होने का लाभ विद्यार्थियों को भी मिल पायेगा। इस दौरान व्याख्याता योगेश सिंह, विनीता खेस, लेखा राठिया, तिलक सिंह राठिया, जयराम बघेल, श्री खांडेकर आदि उपस्थित थे। 03 सितंबर / मित्तल