राष्ट्रीय
31-Aug-2025


नई दिल्ली (ईएमएस)। उपराष्‍ट्रपति चुनाव के लिए 9 सितंबर को मतदान होना है। मतदान से ठीक एक दिन पहले आठ सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एनडीए के सभी सांसदों को डिनर पर बुलाया है। इसके जरिए एनडीए की एकजुटता और मजबूती का संदेश दिया जाएगा। इस चुनाव के लिए एनडीए ने महाराष्‍ट्र के राज्‍यपाल और तमिलनाडु के वरिष्‍ठ नेता सीपी राधाकृष्‍णन को उम्‍मीदवार बनाया है और उनकी जीत लगभग तय मानी जा रही है। एनडीए ने अपने उम्‍मीदवार को जीत दिलाने के लिए विशेष तैयारी की है। इसके लिए सांसदों को तीन दिनों तक प्रशिक्षित किया जाएगा। इसके लिए सभी एनडीए सांसदों को छह से आठ सितंबर तक दिल्ली में रहना होगा। प्रशिक्षण शिविर में अन्य बातों के अलावा यह भी बता जाएगा कि मतदान कैसे करना है। उपराष्‍ट्रपति चुनाव में गुप्‍त मतदान होता है और व्हिप लागू नहीं होता है। ऐसे में एनडीए यह सुनिश्चित करना चाहती है कि वोट डालने में कोई खामी न रहे। एनडीए की कोशिश है कि राधाकृष्णन बड़े अंतर से उपराष्‍ट्रपति पद का चुनाव जीतें। इसके लिए ऐसे विपक्षी दलों से संपर्क किया गया है, जो इंडिया गठबंधन में नहीं हैं। उम्‍मीद की जा रही है कि बीजेडी, वायएसआरसीपी और बीआरएस जैसे दलों का एनडीए उम्‍मीदवार को समर्थन मिल सकता है। सुबोध/३१-०९-२०२५