ज़रा हटके
01-Sep-2025
...


वाशिंगटन (ईएमएस)। अमेरिका की स्टार्टअप कंपनी अलेफ ने दुनिया की पहली फ्लाइंग कार तैयार कर ली है, जिसे लेकर दुनिया भर में उत्साह का माहौल है। कंपनी को लॉन्च से पहले ही हजारों प्री-ऑर्डर मिल चुके हैं। आने वाले वर्षों में यह कार परिवहन व्यवस्था को पूरी तरह बदल सकती है। कंपनी पिछले एक दशक से इस मिशन पर काम कर रही है। अब उसका पहला लक्ष्य मॉडल जीरो अल्ट्रालाइट लॉन्च करना है। इसके बाद क्रमशः अन्य मॉडल्स पेश किए जाएंगे और अंततः कमर्शियल उपयोग के लिए मॉडल ए को बाजार में उतारा जाएगा। कार की टेस्टिंग के लिए कंपनी ने सिलिकॉन वैली के दो प्रमुख एयरपोर्ट्स हॉलिस्टर और हाफ मून बे से समझौता किया है। यहां इसकी उड़ान की सुरक्षा और क्षमता का परीक्षण किया जाएगा। कंपनी ने पहले एक प्रमोशनल वीडियो जारी किया था, जिसमें इसकी झलक दिखाई गई। अब अल्ट्रालाइट मॉडल को वास्तविक उड़ानों के बीच टेस्ट किया जाएगा ताकि पता लगाया जा सके कि यह हवा में मौजूद अन्य एयरक्राफ्ट्स के साथ कितनी सुरक्षित और प्रभावी तरीके से तालमेल बैठा सकता है। अलेफ की आधिकारिक वेबसाइट पर दी जानकारी के अनुसार, मॉडल ए सबसे पहले बाजार में उतारा जाएगा। यह सड़क पर चलने के साथ-साथ हवा में उड़ने की क्षमता रखता है। यह अल्ट्रालाइट श्रेणी में आता है, जिसका अर्थ है कि इसे उड़ाने के लिए किसी विशेष कानूनी सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं होगी। हालांकि, कुछ शर्तें लागू होंगी जैसे इसे केवल दिन में उड़ाया जा सकता है और घनी आबादी वाले क्षेत्रों के ऊपर उड़ान की अनुमति नहीं होगी। यह कार पूरी तरह इलेक्ट्रिक होगी और आधुनिक बैटरी तकनीक से लैस होगी। कंपनी का दावा है कि इसकी ड्राइविंग रेंज 320 किलोमीटर और उड़ने की रेंज 177 किलोमीटर होगी। 2022 में इसका प्रोटोटाइप सामने आने के बाद से ही यह चर्चा का विषय बनी हुई है। कंपनी का कहना है कि यह कार पारंपरिक इलेक्ट्रिक वाहनों की तुलना में कम ऊर्जा खर्च करेगी, यहां तक कि टेस्ला से भी। अब तक अलेफ को 3,300 से ज्यादा प्री-ऑर्डर मिल चुके हैं। इसकी अनुमानित कीमत करीब 3 लाख डॉलर (लगभग 2.5 करोड़ रुपये) होगी। ग्राहक कंपनी की वेबसाइट पर 150 डॉलर का टोकन देकर इसे प्री-ऑर्डर कर सकते हैं, जबकि प्रायोरिटी सूची में शामिल होने के लिए 1,500 डॉलर का भुगतान करना होगा। सुदामा/ईएमएस 01 सितंबर 2025