लंदन,(ईएमएस)। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टारमर ने अवैध प्रवासियों पर बड़ा कदम उठाने का ऐलान कर दिया। स्टारमर ने साफ कर दिया कि जो भी लोग छोटी नावों से इंग्लिश चैनल पार कर अवैध तरीके से ब्रिटेन में घुसेंगे, उन्हें हिरासत में लिया जाएगा और वापस भेजा जाएगा। स्टारमर ने एक्स पर लिखा- ‘मैं बिल्कुल स्पष्ट हूं, हम अवैध प्रवेश को प्रोत्साहित नहीं करेंगे। अगर कोई व्यक्ति अवैध रूप से चैनल पार करता है, तो उसे हिरासत में लिया जाएगा और वापस भेजा जाएगा। यह बयान ऐसे वक्त आया है, जब इंग्लैंड के कई शहरों- लंदन, स्केग्नेस और ग्लूसेस्टर में शरणार्थियों को होटलों में ठहराए जाने को लेकर विरोध तेज हो रहा है। रिपोर्ट के अनुसार, पश्चिमी लंदन में हुए प्रदर्शनों के दौरान पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया। यह विरोध पहली बार तब भड़का था जब एक होटल में ठहरे शरणार्थी पर 14 साल की लड़की के कथित यौन उत्पीड़न सहित कई गंभीर आरोप लगे थे। इसके बाद गर्मियों में हजारों लोग सड़कों पर उतरे थे। गृह मंत्रालय के आंकड़े बताते हैं कि इस साल जून तक 32,000 से ज्यादा शरणार्थी ब्रिटेन के होटलों में रह रहे थे। सरकार पहले ही वादा कर चुकी थी कि अगले आम चुनाव से पहले इन शरण होटलों को बंद कर दिया जाएगा। ब्रिटेन और फ्रांस अब एक नई योजना पर काम कर रहे हैं, जिसके तहत चैनल पार करके आने वाले प्रवासियों को फ्रांस वापस भेजा जाएगा। इसके बदले उतनी ही संख्या में शरणार्थियों को कानूनी रास्ते से ब्रिटेन लाने का प्रावधान होगा। हालांकि यह संख्या, वास्तविक तौर पर आने वालों की तुलना में बहुत कम रहने की संभावना है। गृह मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, 31 जुलाई 2025 तक 25,000 से ज्यादा लोग छोटी नावों से इंग्लिश चैनल पार कर ब्रिटेन पहुंच चुके थे। यह आंकड़ा 2024 की इसी अवधि के मुकाबले करीब 49 प्रतिशत ज्यादा है। वीरेंद्र/ईएमएस/01सितंबर2025