अंतर्राष्ट्रीय
01-Sep-2025


कोलोराडो,(ईएमएस)। अमेरिका के फोर्ट मॉर्गन म्यूनिसिपल एयरपोर्ट पर रविवार सुबह दो छोटे विमान हवा में टकरा गए, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई। एक विमान केसना 172, जो चार सीटों वाला हल्का प्रशिक्षण और निजी इस्तेमाल का विमान था, जबकि दूसरा विमान था एक्सट्रा ईए300, जो आमतौर पर एरोबेटिक उड़ानों के लिए इस्तेमाल होता है। दोनों विमान लैंडिंग की कोशिश कर रहे थे, उसी दौरान यह हादसा हुआ। मॉर्गन काउंटी शेरिफ के कार्यालय ने बताया कि टक्कर के बाद एक विमान में आग लग गई, जिससे वह पूरी तरह जल गया जबकि दूसरा विमान बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। संघीय उड्डयन प्रशासन (एफएए) के मुताबिक दोनों विमानों में दो-दो लोग सवार थे। यानी हादसे के वक्त कुल चार लोग विमान में थे, जिनमें से तीन की मौत हो गई है। चौथे व्यक्ति की स्थिति के बारे में अभी जानकारी नहीं दी गई है। एफएए और राष्ट्रीय परिवहन सुरक्षा बोर्ड इस हादसे की जांच करेंगे। एनटीएसबी प्रमुख एजेंसी होगी जो पूरे हादसे की जिम्मेदारी से जांच करेगी और विस्तृत रिपोर्ट तैयार करेगी। एनटीएसबी की टीम सोमवार दोपहर तक घटनास्थल पर पहुंचेगी, जिसके बाद जांच शुरू होगी। टीम घटनास्थल का मुआयना करेगी, विमानों के मलबे का तकनीकी निरीक्षण करेगी और हवा में टकराव के कारणों की जांच करेगी। सिराज/ईएमएस 01सितंबर25 -----------------------------------