नई दिल्ली (ईएमएस)। वजीरपुर से लापता हुए दो मासूम दोस्तों वैभव और यश के शव जेजे कॉलोनी के पास नहर से बरामद हुए। पुलिस का कहना है कि दोनों तैरने के दौरान डूब गए, हालांकि अपहरण की एफआईआर दर्ज है। उत्तर-पश्चिम दिल्ली के वजीरपुर इलाके से शनिवार शाम लापता हुए दो मासूम बच्चों की तलाश रविवार को एक दर्दनाक मोड़ पर खत्म हुई। दोनों बच्चों के शव जेजे कॉलोनी के पास नहर से बरामद हुए। पुलिस ने शुरुआती जांच में आशंका जताई है कि दोनों नहाने या तैरने के दौरान डूब गए। हालांकि, अपहरण की एफआईआर दर्ज होने के चलते मामले की हर एंगल से जांच की जा रही है। मृतक बच्चों की पहचान वैभव (11) और यश (12) के रूप में हुई है। दोनों वजीरपुर की जेजे कॉलोनी के रहने वाले थे और छठी कक्षा में पढ़ते थे। मोहल्ले के लोग बताते हैं कि दोनों गहरे दोस्त थे और अक्सर साथ ही खेला करते थे। शनिवार शाम करीब 6 बजे से ही दोनों अचानक घर से गायब हो गए थे। परिवार के लोग जब देर रात तक बच्चों को नहीं ढूंढ पाए, तो भारत नगर थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई। पुलिस ने बच्चों की तलाश के लिए अलग-अलग टीमें बनाई और इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाले। इस बीच, वैभव की मां शांति देवी के बयान के आधार पर अपहरण की आशंका जताते हुए मामला भी दर्ज किया गया था। पुलिस को खबर मिली कि वजीरपुर जेजे कॉलोनी के पास नहर में दो शव तैरते देखे गए हैं। पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची और स्थानीय गोताखोरों की मदद से शवों को बाहर निकाला गया। पहचान होने पर परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। प्रारंभिक जांच में पुलिस का कहना है कि संभावना है दोनों बच्चे तैरने के लिए नहर में उतरे हों और गहरे पानी में चले जाने की वजह से डूब गए हों। उस जगह पानी की गहराई करीब 15 से 20 फीट बताई जा रही है। हालांकि, पुलिस ने साफ कहा है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और आगे की जांच के बाद ही सच्चाई सामने आएगी। घटना के बाद जेजे कॉलोनी और आसपास के इलाकों में शोक का माहौल है। बच्चों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। स्थानीय लोग भी हैरान हैं कि खेल-खेल में दोनों मासूमों की जिंदगी इतनी जल्दी खत्म हो जाएगी। मोहल्ले के लोग अब प्रशासन से नहर के आसपास सुरक्षा इंतजाम की मांग कर रहे हैं, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं दोबारा न हों। अजीत झा/ देवेन्द्र/नई दिल्ली/ईएमएस/01/ सितंबर /2025