01-Sep-2025


नई दिल्ली (ईएमएस)। दिल्ली जू में बर्ड फ्लू (एच5एन1) के कारण 12 पक्षियों की मौत हुई, जिससे निगरानी और जैव-सुरक्षा उपाय कड़े कर दिए गए हैं। संक्रमित पक्षियों को अलग रखकर उपचार दिया जा रहा है। राष्ट्रीय प्राणी उद्यान (दिल्ली जू) में बर्ड फ्लू के संक्रमण ने खतरे की घंटी बजा दी है। पिछले कुछ दिनों में यहां 12 पक्षियों की मौत हो चुकी है, जिसके बाद प्रशासन ने निगरानी और जैव-सुरक्षा उपायों को और मजबूत कर दिया है। अधिकारियों का कहना है कि एच5एन1 एवियन इन्फ्लूएंजा वायरस की पुष्टि होने के बाद पूरे परिसर को सैनिटाइज किया जा रहा है और सुरक्षा प्रोटोकॉल को सख्ती से लागू किया गया है। अधिकारी ने बताया कि निगरानी दल दिन में दो बार पूरे चिड़ियाघर का सर्वेक्षण कर रहे हैं। प्रवासी पक्षियों के बाड़ों, तालाबों और चारागाहों की विशेष सफाई कर उन्हें कीटाणुमुक्त किया जा रहा है। साथ ही सीसीटीवी कैमरों और संरक्षकों की मदद से सभी जानवरों के स्वास्थ्य और उनके व्यवहार पर करीबी नजर रखी जा रही है। चिड़ियाघर प्रशासन ने कर्मचारियों को दस्ताने, मास्क, सुरक्षात्मक सूट और जूतों के कवर उपलब्ध कराए हैं ताकि संक्रमण फैलने का खतरा न्यूनतम रहे। संक्रमित पाए गए पक्षियों को अलग कर दिया गया है और उनकी लगातार निगरानी की जा रही है। अजीत झा/ देवेन्द्र/नई दिल्ली/ईएमएस/01/ सितंबर /2025