राज्य
02-Sep-2025
...


- जनता की खाद गायब, अफसर-नेता की इज्ज़त दांव पर - अब थाने की कुर्सी तय करेगी, किसकी चलेगी हुकूमत भिंड (ईएमएस)। जिले में प्रशासन और राजनीति की टकराहट अब खुलेआम सड़क से होते हुए थाने के दरवाज़े पर जा पहुंची है। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव और विधायक नरेंद्र सिंह कुशवाह के बीच खाद वितरण को लेकर शुरू हुआ विवाद अब लिखित शिकायतों की जंग में बदल चुका है। गत 27 अगस्त को विधायक कुशवाह अपने समर्थकों के साथ खाद संकट का मुद्दा उठाने कलेक्टर निवास पर पहुंचे थे। उस समय कलेक्टर बीमार थे, लेकिन गेट पर मुलाकात हुई और देखते ही देखते बहस तीखी तकरार में बदल गई। इसके बाद कलेक्टर श्रीवास्तव ने थाने में शिकायत दर्ज कराते हुए विधायक पर फोन छीनने, अपशब्द कहने और दबाव बनाने जैसे गंभीर आरोप लगाए। जवाब में देर रात विधायक ने भी पलटवार किया और थाने में आवेदन देकर आरोप लगाया कि कलेक्टर ने उंगली दिखाकर धमकाया और यहां तक कि हत्या कराने की धमकी तक दी। अब पुलिस दोनों पक्षों की शिकायतों को वरिष्ठ अधिकारियों के पास भेज चुकी है। कार्रवाई का फैसला ऊपर से होगा, लेकिन भिंड की राजनीति में यह मामला तेजी से तूल पकड़ रहा है। जनता खाद की किल्लत से परेशान है और उनके नुमाइंदे तथा अफसर इस समय ‘आमने-सामने’ की जंग में उलझे हुए हैं। कसक यह है कि समस्या का हल अभी तक कहीं दिखाई नहीं दे रहा, लेकिन विवाद का तमाशा पूरे प्रदेश में चर्चा का विषय बन गया है। सौरभ जैन