भूपेश बघेल ने दिए आयोग और भाजपा के सांठ गांठ के प्रमाण दीपक बैज ने उखाड़ी सरकार की बखिया राजनांदगांव (ईएमएस)। वोट चोर गद्दी छोड़ अभियान के तहत अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रभारी सचिन पायलट राजनंदगांव में वोट चोर गद्दी छोड़ अभियान का आगाज करते हुए हस्ताक्षर अभियान, वोट अधिकार पदयात्रा के बाद वोट अधिकार जनसभा को संबोधित किया विशाल जनसभा को संबोधित करने बाइक रैली के काफिला के साथ मिनीमाता एवं छत्तीसगढ़ महतारी की मूर्ति पर माल्यार्पण कर गुरुद्वारा में माथा टेक कर गुरुनानक चौक में हस्ताक्षर अभियान प्रारंभ कर वोट अधिकार पदयात्रा की शुरुआत की पदयात्रा की अगुवाई सचिन पायलट, दीपक बैज, भूपेश बघेल, टीएस सिंहदेव के साथ कांग्रेस जन कदम से कदम मिलाकर चले मिल रहे जन समर्थन देखते ही बन रहा था। पदयात्रा गुरूनानक चौक, फौव्वारा चौक, मानव मंदिर चौक, सिनेमा लाइन, आजाद चौक, गुड़ाखू लाइन, जूनी हटरी होते हुए जयस्तंभ चौक सभास्थल पहुंची। इस दौरान जगह-जगह पुष्प वर्षा करते हुए जगह-जगह विभिन्न समाजों द्वारा स्वागत अभिनंदन किया गया। सभा को संबोधित करते हुए श्री पायलट ने कहा की वोट चोरी एक बहुत गंभीर मसला है भाजपा लोकतंत्र को चोट पहुंचाने का कार्य कर रही है पहले मतदाता सूची में गड़बड़ी का प्रमाण राहुल गांधी जी दे चुके हैं और अब नई तकनीक से किस प्रकार से चिन्हांकित कर नाम मतदाता सूची से काटे जा रहे हैं का खुलासा आज किया है और निर्वाचन आयोग से इस मामले में जांच की मांग की है उसी के चलते हम सब संकल्पित मन से कांग्रेस की आवाज को, राहुल गांधी जी की आवाज को जन-जन तक पहुंचाने के लिए वोट चोर गद्दी छोड़ अभियान में लगे हुए हैं भाजपा सरकार वोटरों के अधिकारों पर हनन जिस प्रकार से कर रही है इसका मजबूत विरोध करने का समय आ गया है वोट चोर गद्दी छोड़ एक नारा नहीं एक जन आंदोलन का रूप ले चुकी है और यह एक आवाज है अन्याय के विरुद्ध एक आवाज है लोकतंत्र को बचाने के लिए और एक आवाज है सत्ता के लिए गड़बड़ी करने वाली भाजपा के लिए। वोट चोर गद्दी छोड़ अभियान एक चुनौती है निर्वाचन आयोग और भाजपा के सांठ गांठ के लिए क्योंकि जिस प्रकार से राजनांदगांव सहित सभी जगह जनता से इस अभियान को मिल रहे जनसमर्थन एवं आप लोगों के जोश को देखने के बाद यह स्पष्ट नजर आ रहा है क जनता को इस अभियान को आंदोलन का स्वरूप देने वाली है छग की भाजपा सरकार जनता के अरमानों पर पानी फेरने वाली सरकार है। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज ने भाजपा पर सिलसिलेवार आरोप की झड़ी लगाते हुए कहा कि भाजपा ने छग की पावन भूमि को कलंकित करने आमादा है राहुल गांधी जी ने जो वोट चोर गद्दी छोड़ अभियान का आगाज किया है और एआईसीसी के निर्देश पर हमारे प्रभारी सचिन पायलट जी के नेतृत्व में हम सब लगातार जनता के बीच जा रहे हैं और जनता से मिल रहे समर्थन से हम सब कांग्रेसी उत्साहित हैं और लोकतंत्र के इस लड़ाई में एक जुटता के साथ हम सब काम करने का संकल्प ले रहे हैं। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सरकार की योजनाओं के साथ-साथ छ ग की भाजपा सरकार की वोट चोरी के साथ-साथ खातू चोरी, बिजली चोरी के नारों के साथ सभा को जोशीला बनाया वही पिछले लोकसभा चुनाव में के डिलीट मतदाता का वोट भाजपाइयों द्वारा कराए गए गड़बड़ी को उजागर करते हुए कहा कि शिकायत के बाद भी आज तक इस मामले में निर्वाचन आयोग ने कोई जांच नहीं की जिससे यह साबित होता है कि निर्वाचन आयोग और भाजपा की सांठगांठ है और इसी के चलते वोट चोरी जैसे मामले हो रहे हैं। पूर्व उप मुख्यमंत्री टी एस सिंहदेव ने अपने संक्षिप्त उदबोधन में भाजपा सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि भाजपा की सरकार अपनी गारंटी को पूरा करने में असफल है और जिस प्रकार से जनता को बिजली की मार, किसानों को खाद्य का संकट का सामना करना पड़ रहा है ऐसी स्थिति में छ ग सरकार को पद में बने रहने का कोई नैतिक अधिकार नहीं है सभा में बड़ी संख्या में युवा कांग्रेस एनएसयूआई सेवादल महिला कांग्रेस शहर एवं जिला कांग्रेस के पदाधिकारी कार्यकर्ताओं सहित ग्रामीण क्षेत्र से विशाल जनसमूह शामिल होकर वोट चोर गद्दी छोड़ अभियान को सफल बनाए हैं जनसभा का संचालन प्रदेश प्रवक्ता रूपेश दुबे, शहर अध्यक्ष कुलबीर छाबड़ा ने एवं आभार जिला अध्यक्ष भागवत साहू ने किया। इस दौरान सभा में प्रमुख रूप से छग नेताप्रतिपक्ष डा.चरणदास महंत, एआईसीसी सचिव एस.ए.संपत कुमार, पूर्व मंत्री शिव डहरिया, अनिल भेढ़िया, धनेन्द्र साहू, धनेश पाटिला, पीसीसी महामंत्री संगठन प्रशासन मलकीत सिंह गेंदू, विधायकगण देवेन्द्र यादव, उमेश पटेल, दलेश्वर साहू, इंदरशाह मंडावी, श्रीमती हर्षिता बघेल, भोलाराम साहू, विधायक पूर्व छन्नी साहू, भुनेश्वर बघेल, जनक धु्रव, पूर्व खनिज विकास निगम के अध्यक्ष गिरीश देवांगन, संगीता सिन्हा, जितेन्द्र मुदलियार, संभागीय प्रवक्ता कमलजीत सिंह पिन्टू, श्रीकिशन खंडेलवाल, पदम कोठारी, रूपेश दुबे, पीसीसी संयुक्त महासचिव बृजेश शर्मा, थानेश्वर पाटिला, शाहिद खान, जितेन्द्र मुदलियार, रमेश राठौर, विवेक वासनिक, मेहुल मारू, आफताब आलम, दिनेश शर्मा, रमेश डाकलिया, पूर्व महापौर नरेश डाकलिया, हेमा देशमुख, ननि नेताप्रतिपक्ष संतोष पिल्ले, कुतबुद्दीन सोलंकी, इकरामुद्दीन सोलंकी, शहर कांग्रेस उपाध्यक्ष विकास त्रिपाठी, सविता ठाकुर, मोहम्मद यहया, पंकज बांधव, महामंत्री झम्मन देवांगन, फिरोज अंसारी, नरेश शर्मा, हनी ग्रेवाल, मन्ना यादव, मोती साहू, जिपं सदस्य विभा साहू, महेन्द्र यादव, मुन्ना इब्राहिम, अगेश्वर देशमुख, महिला कांग्रेस अध्यक्ष माया शर्मा, ब्लॉक अध्यक्ष आसिफ अली, सूर्यकांत जैन, घनश्याम देवांगन, गोपीचंद गायकवाड़, शकील रिजवी सहित हजारों की संख्या में कांग्रेसजन उपस्थित थे।