क्षेत्रीय
02-Sep-2025
...


:: त्योहारों से पहले गुणवत्तापूर्ण कार्य करने के निर्देश, लगाई जाएगी बोर्ड पर जानकारी :: भोपाल/इंदौर (ईएमएस)। नगरीय विकास एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने शहरी क्षेत्रों की सड़कों के निर्माण और मरम्मत में पारदर्शिता बरतने के कड़े निर्देश दिए हैं। उन्होंने अधिकारियों से कहा है कि आगामी त्योहारों को देखते हुए मरम्मत कार्यों को प्राथमिकता दी जाए। मंत्रालय में हुई एक समीक्षा बैठक में विजयवर्गीय ने कहा कि प्रदेश के सभी 413 नगरीय निकायों में सड़क पर एक बोर्ड लगाया जाए, जिस पर निर्माण एजेंसी और निविदा से जुड़ी सभी आवश्यक जानकारी लिखी हो। यह कदम नागरिकों और जनप्रतिनिधियों को कार्य की निगरानी में सक्षम बनाएगा। उन्होंने तेजी से बढ़ रही शहरी आबादी के दबाव को देखते हुए निर्माण कार्यों की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने की बात कही। मंत्री के निर्देश के बाद, नगरीय प्रशासन एवं विकास आयुक्त संकेत भोंडवे ने निर्माण से जुड़े अधिकारियों के लिए नए दिशा-निर्देश जारी किए हैं। अब सड़क निर्माण की सभी निविदाएं केवल ई-निविदा के माध्यम से ही जारी होंगी और कार्ययोजना में तीन साल के रखरखाव का प्रावधान अनिवार्य होगा। साथ ही, कार्य शुरू करने और समाप्त होने के बाद जियो-टैग वाली तस्वीरें लेना भी अनिवार्य कर दिया गया है। इन निर्देशों में यह भी शामिल है कि सड़क निर्माण के बाद अनिवार्य रूप से संकेतक लगाए जाएं और सड़कों के आसपास पौधरोपण पर भी ध्यान दिया जाए। इन कदमों का उद्देश्य शहरी अधोसंरचना को मजबूत बनाना और नागरिकों के लिए आवागमन को सुरक्षित और सुगम बनाना है। प्रकाश/02 सितम्बर 2025