वाराणसी (ईएमएस) । पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी के निर्देश पर अपराध व अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस उपायुक्त जोन काशी कमिश्नरेट वाराणसी व अपर पुलिस उपायुक्त जोन काशी कमिश्नरेट वाराणसी के पर्यवेक्षण व सहायक पुलिस आयुक्त कोतवाली व प्रभारी निरीक्षक रामनगर के नेतृत्व में दिनांक 02सितम्बर,2025 को मुखबिर की सूचना के आधार पर थाना रामनगर पुलिस द्वारा गोवंश पशु लदे हुए 02 पिकअप वाहन मिर्जापुर की ओर से आ रहे है और बिहार ले जा रहे है। इस सूचना पर पुलिस टीम द्वारा मिर्जापुर हाइवे के बगल सर्विस लेन पर बैरियर लगाकर चेकिंग के दौरान पिक अप संख्या UP65PT6836 से 01 राशि गाय व बछड़ा तथा पिक अप संख्या UP67BT1871 एक गाय कुल 03 राशि गोवंशीय पशु के साथ 04 नफर अभियुक्तगण को कारण गिरफ्तारी बताते हुए हिरासत में लिया गया । इस सम्बन्ध में थाना रामनगर कमिश्नरेट वाराणसी में 8 गोवध निवारण अधिनियम पंजीकृत किया गया । अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है । वाराणसी पुलिस को द्वारा मुखबिर की सूचना पर 03 राशि गोवंश पशु को वध हेतु पिक अप संख्या UP65PT6836 व UP67BT1871 में क्रूरतापूर्ण तरीके से बांधकर मिर्जापुर के रास्ते बिहार की ओर ले जाया जा रहा था जिसे थाना रामनगर पुलिस टीम द्वारा बरामद कर मौके से 04 नफर अभियुक्तगण को गिरफ्तार कर लिया। डॉ नरसिंह राम/02सितंबर2025