क्षेत्रीय
02-Sep-2025
...


इन्दौर (ईएमएस) देश के प्रतिष्ठित प्रेस क्लबों में से एक इंदौर प्रेस क्लब के त्रिवर्षीय चुनाव की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इस हेतु आज 2 सितंबर को विभिन्न प्रत्याशियों द्वारा नामांकन पत्र दाखिल किए गए। निर्वाचन अधिकारी द्वारा जारी सूची अनुसार अध्यक्ष पद के लिए अंकुर जायसवाल (दो फार्म), दीपक कर्दम, एवं हेमन्त शर्मा ने तथा महासचिव पद हेतु अभिलाष शुक्ला, अजय पौराणिक, पंकज शर्मा, प्रदीप जोशी ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। वहीं उपाध्यक्ष पद हेतु धर्मेश यशलहा, धीरज दुबे, गोविंद शर्मा, पंकज दीक्षित, सुश्री प्रियंका पांडे, संजय जोशी और संजय त्रिपाठी ने तो सचिव पद हेतु अभिषेक चेंडके, पंकज भारती, श्रीमती रजनी खेतान मिश्रा और सोनू यादव ने अपनी उम्मीदवारी दाखिल की इनके अलावा कोषाध्यक्ष पद हेतु अजीज खान, अखिल सोनी, मुकेश तिवारी ने अपना नामांकन फार्म जमा किया है। निर्वाचन अधिकारी के अनुसार 3 सितंबर 2025 को नामांकन पत्रों की जांच के बाद अंतिम सूची प्रकाशित की जाएगी। आनन्द पुरोहित/ 02 सितंबर 2025