:: मंदिर परिसर में उमड़ रहा भक्तों का मेला- विधायक मेंदोला सहित अनेक अतिथियों ने की पूजा-अर्चना :: इंदौर (ईएमएस)। मरीमाता चौराहा स्थित श्री सिद्ध विजय गणेश मंदिर पर दिनोंदिन भक्तों का सैलाब बढ़ता जा रहा है। सिद्ध विजय गणेश को गुरुवार को फुलवारी और हरियाली के बीच सिद्ध विजय गणेश के रूप में ही श्रृंगारित किया गया। उनका श्रृंगार इतना मनमोहक और आकर्षक था कि देर रात तक हजारों श्रद्धालु अपने मोबाइल कैमरों में इस श्रृंगार की तस्वीरें कैद करते रहे। विधायक रमेश मेंदोला, भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष जीतू जिराती सहित अनेक पार्षदों एवं जनप्रतिनिधियों ने भी मंदिर पहुंचकर सिद्ध विजय गणेश से प्रदेश में सुख, शांति एवं सदभाव के लिए प्रार्थना की। विधायक एवं संयोजक गोलू शुक्ला ने बताया कि सिद्ध विजय गणेश का नित्य नूतन श्रृंगार भक्तों के लिए आकर्षण का केन्द्र बना हुआ है। गुरुवार को सिद्ध विजय गणेश को मंदिर के पुजारी पं. प्रेमनारायण शास्त्री, पं. महेंद्र शर्मा, राजेंद्र शर्मा के निर्देशन में पं. चिराग तिवारी ने सिद्ध विजय गणेश के रूप में ही श्रृंगारित किया और उन्हें हरियाली और फुलवारी के बीच में विराजित किया। यह श्रृंगार इतना मनभावन था कि सैकड़ों भक्तों ने मोबाइल कैमरों में इसकी तस्वीरें कैद की। मंदिर पर विधायक रमेश मेंदोला, पूर्व विधायक जीतू जिराती, पं. योगेश मिश्रा, पार्षद रूपाली अरुण पेंढारकर एवं पूर्व नगर निगम सभापति अजयसिंह नरूका और नगर निगम के अनेक पार्षदों ने भी आकर सिद्ध विजय गणेश की पूजा अर्चना कर उनसे प्रदेश में सुखद वर्षा और सुख, शांति एवं सदभाव के लिए प्रार्थना की। विधायक गोलू शुक्ला, पूर्व पार्षद राजेन्द्र शुक्ला, कमल शुक्ला, बब्बी शुक्ला, दीपेन्द्रसिंह सौलंकी, अंजनेश शुक्ला एवं अन्य गणेश भक्तों ने सभी मेहमानों की। मंदिर पर भगवान के नित्य नूतन श्रृंगार का सिलसिला प्रतिदिन चल रहा है। पं. चिराग तिवारी और अन्य पुजारी यहां गणेशजी का मनोहारी श्रृंगार कर रहे हैं। मंदिर परिसर में चल रहे सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला में आज रात राजू सेठी एवं उनके साथियों की भजन संध्या हुई, जिसमें हजारों श्रद्धालु मौजूद रहे। शुक्रवार, 5 सितम्बर को भावेश सोनी एवं साथियों की भजन संध्या होगी। शनिवार, 6 सितम्बर को शर्मा बंधु महूवाले अपनी प्रस्तुतियां देंगे। सभी कार्यक्रम रात 8 बजे से प्रारंभ होंगे। मंदिर पर महिला, पुरुषों के पृथक-पृथक कतारें एवं प्रसाद वितरण की व्यवस्था की गई है। प्रकाश/4 सितम्बर 2025 संलग्न चित्र – इंदौर। मरीमाता चौराहा स्थित सिद्ध विजय की पूजा अर्चना करते विधायक रमेश मेंदोला। दूसरे चित्र में हरियाली और और फुलवारी में विराजित सिद्ध विजय गणेश।