राज्य
04-Sep-2025
...


इंदौर (ईएमएस)। महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने गुरुवार को एक समीक्षा बैठक में शहर की सड़कों पर जल जमाव और गड्ढों की स्थिति पर गहरी नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि मानसून के दौरान सड़कों की दुर्दशा ठीक नहीं है और इसे तुरंत सुधारा जाना चाहिए। महापौर ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिन क्षेत्रों में सड़कों पर गड्ढे हैं, वहाँ ब्लॉक लगाकर तुरंत रेस्टोरेशन का काम शुरू किया जाए। उन्होंने जोर देकर कहा कि शहर के जल जमाव वाले क्षेत्रों में जल निकासी की व्यवस्था को सुचारू बनाया जाए ताकि लोगों को परेशानी न हो। इसके अलावा, महापौर भार्गव ने शहर में चल रहे विभिन्न निर्माण कार्यों को लेकर भी चिंता व्यक्त की। उन्होंने इंदौर विकास प्राधिकरण, लोक निर्माण विभाग, एमपीआरडीसी और मेट्रो के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ 5 सितंबर को एक महत्वपूर्ण बैठक बुलाई है। इस बैठक में सभी निर्माणाधीन पुलों और मेट्रो के कार्यों की समीक्षा की जाएगी, ताकि ये काम समय पर और सही तरीके से पूरे हों। बैठक में निगम आयुक्त शिवम वर्मा, महापौर परिषद के सदस्य और अन्य विभागीय अधिकारी भी उपस्थित थे। प्रकाश/4 सितम्बर 2025