इंदौर (ईएमएस)। खजराना गणेश मंदिर पर चल रहे गणेशोत्सव में अपने भजनों की प्रस्तुतियां देने आई देश की प्रख्यात भजन गायिका मैथिली ठाकुर एवं उनकी टीम ने गुरूवार को खजराना गणेश के दर्शन कर पूजा-अर्चना की। भक्त मंडल की ओर से अरविंद बागड़ी, कैलाश पंच एवं अन्य भक्तों ने उनकी अगवानी कर उन्हें खजराना गणेश को इस बार समर्पित किए जाने वाले 3 लाख लड्डू प्रसाद एवं मोदक की जानकारी भी दी। सुश्री मैथिली ठाकुर ने खजराना गणेश के आशीर्वाद और इंदौर में संपन्न हुए भजन कार्यक्रम की खुले मन से सराहना की। मंदिर के पुजारी पं. अशोक भट्ट, पं. सुमित भट्ट एवं पं. पुनीत भट्ट ने पूजा संपन्न कराई। इस अवसर पर मंदिर के महाप्रबंधक डॉ. राकेश शर्मा उपस्थित थे। प्रकाश/4 सितम्बर 2025 संलग्न चित्र – इंदौर। खजराना गणेश की पूजा-अर्चना करते प्रख्यात भजन गायक सुश्री मैथिली ठाकुर एवं उनके सहयोगी।