04-Sep-2025
...


जलाशय में 357.8 जल कोरबा (ईएमएस)कोरबा जिले के कटघोरा क्षेत्रान्तर्गत बांगो बांध में पानी का जलस्तर बढ़ने के कारण से बांध के गेटों को खोलकर नियंत्रित किया जा सकता है। बताया जा रहा हैं की पहले कुछ घंटों में 25000 क्यूसेक जल छोड़ा जाएगा। इसके बाद धीरे-धीरे और पानी छोड़कर नियंत्रित किया जाएगा। कोरबा जिला कलेक्टर अजीत वसंत ने निचले और प्रभावित हो सकने वाले ग्रामों को अलर्ट रहने और संबंधित अधिकारियों को मुनादी कराने के निर्देश दिए हैं। 04 सितंबर / मित्तल