- , कांग्रेस ने सरकार पर साधा निशाना रायपुर(ईएमएस)। प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने भाजपा सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि स्मार्ट मीटर, बढ़े बिजली बिल और बिजली कटौती आम जनता के लिए परेशानी का कारण बन गए हैं। उन्होंने बलौदा बाजार जिले का उदाहरण देते हुए बताया कि स्मार्ट मीटर लगने के बाद 22,000 रुपए का बिल आने पर उपभोक्ता को राहत नहीं मिली। ठाकुर ने कहा कि पूर्व कांग्रेस सरकार के समय बिजली बिल हाफ योजना और 23 घंटे बिजली आपूर्ति से जनता संतुष्ट थी, लेकिन भाजपा सरकार बनने के बाद बिजली व्यवस्था चरमरा गई है। अब 500 रुपए का बिल 1,000–1,200 रुपए और 1,000 रुपए का बिल 1,800–2,000 रुपए तक पहुंच गया है। निशुल्क बिजली योजना वाले उपभोक्ताओं को भी 30 यूनिट के ऊपर पूरा बिल देना पड़ रहा है। किसान बिजली कटौती से अपनी फसलों की देखभाल नहीं कर पा रहे हैं। उन्होंने चेतावनी दी कि स्मार्ट मीटर से उत्पन्न उटपटांग बिलों के लिए जनता को मजबूर करना गलत है और इसके लिए जिम्मेदार बिजली विभाग है। कांग्रेस ने मांग की है कि स्मार्ट मीटर से संबंधित समस्याओं के लिए शिविर लगाकर सुधार किया जाए और बिजली बिल हाफ योजना को पुनः लागू किया जाए।