राज्य
05-Sep-2025


नई दिल्ली (ईएमएस)। देशभर में बारिश का दौर जारी है। सितंबर की शुरुआत से ही कई राज्यों में जमकर बारिश हो रही है। दिल्ली वालों को भारी बारिश के चलते जलभराव की समस्या का सामना करना पड़ रहा है। अब मौसम विभाग की ओर से दिल्ली में आज भी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। हालांकि, इसके बाद दिल्ली वालों को भारी बारिश से राहत मिलने की उम्मीद है। वहीं पंजाब में बारिश का येलो अलर्ट है। दिल्ली में सितंबर की शुरुआत बारिश के साथ हुई और तब से ही लगातार भारी बारिश का दौर दिल्ली में जारी है। ऐसे में लोगों को भारी बारिश से राहत तो मिली हुई है, लेकिन लगातार हो रही बारिश की वजह से दिल्ली में जगह-जगह जलभराव की स्थिति भी पैदा हो गई है। अब मौसम विभाग की ओर से दिल्ली में आज भी भारी बारिश का अलर्ट है। हालांकि, 6 सितंबर से दिल्ली में बारिश का सिलसिला कम होने की संभावना है। मौसम विभाग की ओर से दिल्ली में 6, 7 और 8 सितंबर के लिए हल्की बारिश की संभावना जताई गई है। इसके बाद 9 सितंबर से दिल्ली में फिर से बारिश का दौर शुरू हो जाएगा। पंजाब में बारिश से हालात खराब हैं। अब भी मौसम विभाग ने अगले 5 दिन भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। वहीं पंजाब के साथ-साथ हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड में भी 10 सितंबर तक बारिश जारी रहने की संभावना है। 5 सितंबर के दौरान गुजरात क्षेत्र में अलग-अलग स्थानों पर बहुत भारी बारिश होने की संभावना है। 6 और 7 सितंबर को सौराष्ट्र और कच्छ में भारी बारिश हो सकती है। 5 और 6 सितंबर के दौरान कोंकण और गोवा, मध्य महाराष्ट्र में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है। 5 से 8 सितंबर के दौरान मराठवाड़ा और गुजरात में गरज-चमक और बिजली के साथ बारिश होने की संभावना है। 5 से 8 सितंबर के दौरान उत्तराखंड और राजस्थान में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश जारी रहने की संभावना है। 5 और 10 सितंबर के दौरान पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश में भारी बारिश होने की संभावना है। 6 और 7 सितंबर को पश्चिमी राजस्थान में कुछ स्थानों पर बहुत भारी बारिश होने की संभावना है। 5 से 7 सितंबर के दौरान पूर्वी राजस्थान में भारी बारिश होने की संभावना है। अजीत झा/ देवेन्द्र/नई दिल्ली/ईएमएस/05/ सितंबर /2025